क्षत्रिय सभा बीकानेर संभाग द्वारा बीकानेर से सांसद प्रत्याशीअर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन किया

 0
क्षत्रिय सभा बीकानेर संभाग द्वारा बीकानेर से सांसद प्रत्याशीअर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन किया

बीकानेर। क्षत्रिय सभा बीकानेर संभाग द्वारा बीकानेर से सांसद प्रत्याशीअर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी भी उपस्थिति रही ।क्षत्रिय सभा की ओर से क्षत्रिय सभा के संरक्षक बजरंग सिंह रॉयल, अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया, मोहन सिंह, दिलीप सिंह राघव, ईश्वर सिंह चनाना, कुलदीप सिंह मेहरौली, यदुवीर सिंह, प्रदीप सिंह चौहान, युधिष्ठिर  सिंह भाटी, जगमाल सिंह, श्याम सिंह हड़ला, प्रमोद सिंह शेखावत इत्यादि ने माला पहनकर उनका स्वागत किया। क्षत्रिय सभा के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने अर्जुनराम  मेघवाल को विश्वास दिलाया कि आगामी  चुनाव में उनके घर का प्रत्येक सदस्य आपके माध्यम से ही मोदी को वोट करेगा क्योंकि अर्जुन राम ने अपने वक्तव्य में कहा था कि एक परंपरा है कि मेरे माध्यम से ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर  मिलेगा।

 आप जो मुझे वोट देंगे वही वोट प्रधानमंत्री को मिलेगा ।इस अवसर पर आनंद सिंह भाटी, बिहारी सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह भाटी, गुमान सिंह राजपुरोहित, ओंकार सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह मोटाबता, जय सिंह हाड़ला, जितेंद्र सिंह राजवी व भारतीय जनता पार्टी के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे पार्षद मनोज विश्नोई की ओर से सादुलगंज में भाजपा प्रत्याशी का अभिनंदन किया गया।  जेसीबी द्वारा पुष्पवर्षा कर अर्जुनराम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी का भव्य स्वागत किया गया विश्नोई की ओर से अर्जुनराम मेघवाल को चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया इस दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पार्षद विश्नोई की अगुवाई में किया गया अभिनंदन इस बात का प्रमाण है कि इनकी वार्ड के प्रति सेवा व समर्पण कितना है। 

इनका यह स्नेह निश्चित रूप में भाजपा को वोट के रूप में मिलेगा। पार्षद ने मेघवाल को आश्वस्त किया कि वे उनके वार्ड में भारी मतों से आगे रहेंगे। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी, चंपालाल गेदर, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, मोहन सुराणा, गोपाल गहलोत, शशि शर्मा, सुरेन्द्र सिंह भाटी, अशोक प्रजापत, पार्षद संजय गुप्ता, पुनीत शर्मा, एड अशोक भाटी, राम विश्नोई, अनिल पाहुजा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी भी मौजूद रहे।