बोलेरो कैंपर चोर पवन कुमार नाई गिरफ्तार

बोलेरो कैंपर चोर पवन कुमार नाई गिरफ्तार
बोलेरो कैंपर चोर पवन कुमार नाई गिरफ्तार
 
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने बेसिक इंग्लिश स्‍कूल के सामने से चोरी हुई बोलेरो कैम्‍पर के मामले में एक आरोपी पवन कुमार नाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्‍जे से वाहन भी बरामद कर लिया है। आरोपी पवन ने पुलिस की पूछताछ के दौरान सदर थाना क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी करना भी स्वीकार किया है।
 
आरोपी बीकानेर में गजनेर के गांव चाण्‍डासर में नाईयों के मोहल्‍ले का निवासी 27 वर्षीय पवन कुमार नाई पुत्र राधेश्याम के खिलाफ पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में झंवरों के चौक के निवासी 35 वर्षीय धीरज कुमार किराड़ू ने शुक्रवार 11 अक्‍टूबर को पुलिस को बताया कि उसकी बोलेरो गाड़ी आरजे 07 जीबी 3039 जो कि गुरुवार 10 अक्‍टूबर को शाम 7 बजे बेसिक इंग्लिश स्‍कूल के सामने पार्क की गई थी। उसे कोई अज्ञात व्‍यक्ति चुराकर ले गया।
 
मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रणवीर सिंह को सौंपी गई। इस प्रकरण में कांस्‍टेबल केशराराम की विशेष भुमिका से वाहन चोर पकड़ लिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाडी, हैड कांस्‍टेबल रणवीर सिंह, शीशराम, कांस्‍टेबल केशराराम विशेष भुमिका, रामकिशन शामिल रहे।
Bolero camper thief Pawan Kumar Nai arrested
 
Bikaner. Nayashahar police station has arrested an accused Pawan Kumar Nai in the case of Bolero camper stolen from in front of Basic English School. Police has also recovered the vehicle from the possession of the accused. During police interrogation, accused Pawan has also admitted to stealing a motorcycle from Sadar police station area.
 
The accused, 27-year-old Pawan Kumar Nai, son of Radheshyam, a resident of Naiyon ke Mohalla in Chandasar village of Gajner in Bikaner, has several cases of theft/burglary registered against him in the past. According to information received from the police, 35-year-old Dheeraj Kumar Kiradu, a resident of Jhanwar ke Chowk in Bikaner, told the police on Friday, October 11, that his Bolero vehicle RJ 07 GB 3039, which was parked in front of Basic English School at 7 pm on Thursday, October 10, was stolen by an unknown person.
 
The investigation of the case was handed over to Head Constable Ranveer Singh. In this case, the vehicle thief was caught due to the special role of Constable Keshararam. The police team that took action included Nayashahar Police Station Officer Vikram Tiwari, Head Constable Ranveer Singh, Sheeshram, Constable Keshararam Special Role, Ramkishan.