सुसाइड का सच आया सामने, पढ़ाई नहीं ये थी Girl स्टूडेंट की Suicide की वजह

 0
सुसाइड का सच आया सामने, पढ़ाई नहीं ये थी Girl स्टूडेंट की Suicide की वजह
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सुसाइड का सच आया सामने, पढ़ाई नहीं ये थी Girl स्टूडेंट की Suicide की वजह

कोटा में कोचिंग कर रही 14 साल की एक लड़की ने हालही सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा इस कारण पैरेंट्स समझ रहे थे कि पढ़ाई के कारण सुसाइड किया होगा। लेकिन जब एक दिन मां ने अपनी बेटी का मोबाइल खोलकर देगा तो उनके होश उड़ गए। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मोबाइल से खुले राज के बारे में बताया।

पुलिस ने किया केस दर्ज
कोटा जिले मैं रहने वाली 14 साल की किशोरी के सुसाइड के बाद अब उसकी मौत का राज खुला है। कोटा जिले की सांगोद थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस एक नाबालिक किशोर को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है। क्योंकि मोबाइल में जो चैटिंग मिली है। उससे साफ पता चल रहा है कि वही लड़का लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसकी वजह से लड़की ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया।

किशोरी ने किया था सुसाइड
कोटा पुलिस से बताया 9 मार्च को सांगोद कस्बे में रहने वाली एक किशोरी ने सुसाइड कर लिया था । वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। लेकिन पिछले आठ साल से कोटा में अपने मामा के यहां रह रही थी। बेटी के सुसाइड के बाद मध्यप्रदेश से माता-पिता कोटा आए और बेटी के शव को मध्यप्रदेश अपने साथ ले गए। उसके बाद उसका सामान भी अपने साथ लेकर चले गए।


मोबाइल से हुआ खुलासा
बेटी की मौत के बाद जब मां ने उसका मोबाइल फोन खोला तो 1 अप्रैल को मोबाइल फोन से बड़ा खुलासा हुआ। बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक किशोर के बारे में बातें लिखी हुई थी। वह उसे लगातार परेशान कर रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था। उसने किशोरी से करीब 40 से 50000 रुपए लिए और उससे एक आईफोन खरीदा। मां ने पुलिस को बताया की बेटी जब भी पढ़ाई के लिए पैसे मांगती तो हम उसे पैसा भेज देते थे। पता नहीं था कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था। इस कारण उसके सुसाइड का कारण हम पढ़ाई समझ रहे थे, लेकिन अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी सारी चैट पुलिस को मिली है। पुलिस अब युवक को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-

गंगानगर रोड पर मोटरसाइकिल-डम्पर की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

बीकानेर : जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक साथ पकड़ में आई चोरी की इतनी बाइकें

मतदान के दिन घर बैठे जान सकेंगे मतदान केंद्र पर भीड़ की स्थिति 

The truth of suicide came out, not studying was the reason for suicide of girl student

A 14 year old girl doing coaching in Kota had recently ended her life by suicide. He did not leave any suicide note, hence the parents thought that he might have committed suicide due to studies. But one day when the mother opened her daughter's mobile phone, she was shocked. The woman immediately informed the police about the secret revealed through her mobile.

Police registered a case
After the suicide of a 14 year old girl living in Kota district, the mystery of her death has now come to light. Sangod police station of Kota district has registered a case. In this case, the police is trying to take a minor teenager into custody. Because of the chatting found in the mobile. It clearly became clear that the same boy was blackmailing the girl. Due to which the girl got upset and committed suicide.

The girl had committed suicide
Kota Police was informed that on March 9, a teenage girl living in Sangod town had committed suicide. She was originally from Madhya Pradesh. But she was living with her maternal uncle in Kota for the last eight years. After the daughter's suicide, the parents from Madhya Pradesh came to Kota and took the daughter's body with them to Madhya Pradesh. After that they also took his belongings with them.


Revealed through mobile
After the death of her daughter, when the mother opened her mobile phone, a big revelation was made on April 1. There were things written about a teenager on the daughter's social media account. He was continuously harassing and blackmailing her. He took around Rs 40 to 50,000 from the girl and bought an iPhone from her. The mother told the police that whenever her daughter asked for money for her studies, we used to send her the money. Didn't know someone was blackmailing him. He had not left any suicide note. For this reason, we were assuming his studies to be the reason for suicide, but now a case has been registered in the police station. Police have found many chats on social media accounts. The police is now trying to take the youth into custody.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT