ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के खुदरडा गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने माना कि पति चरित्र को लेकर शंका करता था और आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था. इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
आसपुर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि पारेला खेड़ा फला निवासी 30 वर्षीय अर्जुन पुत्र कालू बोड ने खुदरडा गांव में आशा के साथ दूसरी शादी की थी. शादी के 2 महीने बाद पत्नी आशा और अर्जुन दोनों 16 अप्रैल को ससुराल आए थे. रात को खाना खाने के बाद घर में सो गए. अगले दिन 17 अप्रैल को सुबह अर्जुन का शव जमीन पर गिरा पड़ा मिला और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे.
घटना के बाद अर्जुन के पिता कालिया समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. पिता ने बेटे की हत्या करने के आरोप लगाए. सूचना पर आसपुर थाना पुलिस पहुंची थी और पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा पर शक होने से उसे डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या करना कबूल कर लिया.
आशा ने बताया कि वह अर्जुन की दूसरी पत्नी थी. अर्जुन उस पर शक करता था और आए दिन उससे झगड़ा करता था. इसी से तंग आकर उसने पहले अर्जुन के सर पर सरिये से वार किया और फिर उसे छत से नीचे धकेल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
यह खबर भी पढ़ें:-
- राजस्थान: एक साल से घर की छत पर लगा है सोलर पैनल, फिर भी बिजली का बिल आया 9.53 करोड़!
- युवती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया डर्टी वीडियो, अमरीकी कंपनी ने पकड़ा तो हो गया मुकदमा दर्ज
- ट्रक में घुसी कार, तीन दोस्तों की मौत, बाइक सवार भी मरा
- राजस्थान में वोटिंग कम होने से बढ़ी टेंशन! गेम प्लान बदला, नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारियां…
- राजस्थान में सड़क हादसा: बारातियों से भरी वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत
- रवि प्रदोष व्रत आज , भगवान शिव की आराधना से होते हैं सब बिगड़े काम सफल
- राजस्थान की हॉट सीट पर BJP के ज्योति मिर्धा के भाई से मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों पर हमले का आरोप
- राजस्थान में दाल रोटी ने ली महिला की जान, जानिये क्या है पूरा मामला
- अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा
Case of suspicious death of young man in in-laws' house revealed, shocking story comes to light
On Saturday, the police disclosed the case of death under suspicious circumstances of a youth who had come to his in-laws' house in Khudarada village of Aspur police station area of the district. The police have arrested the young man's wife on charges of murder. The wife admitted that she had doubts about her husband's character and used to fight every day. That's why he was murdered. The police is interrogating the accused woman.
Aspur police station officer Harendra Sauda said that 30-year-old Arjun, son of Kalu Bod, resident of Parela Kheda Phala, had married Asha for the second time in Khudarada village. After 2 months of marriage, both wife Asha and Arjun came to their in-laws' house on 16 April. After having dinner at night, slept at home. The next morning on 17th April, Arjun's body was found lying on the ground and there were injury marks at many places on the body.
After the incident, family members including Arjun's father Kalia reached the spot. Father accused of murdering his son. On receiving the information, Aspur police station reached there and on the report of the father, the police registered a case of murder and started investigation. Due to suspicion on the deceased's wife Asha, the police detained her and interrogated her and she confessed to killing her husband.
Asha told that she was Arjun's second wife. Arjun used to doubt him and used to fight with him every day. Fed up with this, he first hit Arjun on the head with a rod and then pushed him down from the roof, resulting in his death. The police have arrested the accused wife. At present, the police is interrogating the accused woman.