4 दिन के नवजात को मां ने भीषण गर्मी में मार डाला, वो हाल किया जो जानवर भी नहीं करते
4 दिन के नवजात को मां ने भीषण गर्मी में मार डाला, वो हाल किया जो जानवर भी नहीं करते
मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का है। जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में कुछ देर पहले पुलिस को एक नवजात बच्चे का शव मिला है। शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। डॉक्टर का कहना है बच्चे का जन्म हुए 4 से 5 दिन से ज्यादा समय नहीं हुआ है। संभावना काफी हद तक है कि बच्चे को जीवित ही फेंक दिया गया हो, उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मां ने नाजायज संतान की वजह से यहां फेंका
प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी पुलिस ने बताया गोमान मार्ग पर बड़े नाले के नजदीक कीचड़ में बच्चे का शव मिला है । गनीमत रही उसे किसी जानवर ने नहीं नोंचा । बच्चे के शव को साफ करके मुर्दा घर में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है । माना जा रहा है किसी महिला ने अपनी नाजायज संतान को यहां लाकर फेंका है । आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र में जितने भी अस्पताल हैं सभी में जांच पड़ताल की जा रही है।
भीषण गर्मी में जल गया था मासूम का शरीर
पुलिस ने बताया हर दोपहर में सड़क के नजदीक बड़े नाले में सफाई की जाती है। आज सफाई कर्मचारी और जेसीबी चलाने वाला ड्राइवर जब नाले की सफाई करने पहुंचे तो उन्हें यह शव मिला । बच्चे के शरीर पर चोट के किसी तरह के कोई निशान नहीं है। पुलिस का मानना है कि बदनामी से बचने के लिए किसी महिला ने अपने नवजात शिशु को इस तरह से फेंका है । भीषण गर्मी के कारण शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है।
Mother killed 4-day-old newborn in extreme heat, did what even animals don't do
The matter is of Pratapgarh district of Rajasthan. Some time ago, the police found the dead body of a newborn child in Chhoti Sadri police station area of the district. There was not a single piece of clothing on the body. The doctor says that it has not been more than 4 to 5 days since the child was born. There is a strong possibility that the child may have been thrown alive, its post-mortem is being conducted.
Mother threw here because of illegitimate child
Chhoti Sadri police of Pratapgarh said that the body of a child was found in the mud near a big drain on Goman Marg. It was fortunate that no animal scratched him. The child's body has been cleaned and kept in the mortuary. Where post mortem is being done. It is believed that some woman has brought her illegitimate child here and thrown it away. Investigations are being done in all the hospitals in the surrounding 5 kilometer area.
The innocent child's body was burnt in the scorching heat
Police said that every afternoon the big drain near the road is cleaned. Today, when the sanitation workers and the JCB driver came to clean the drain, they found this dead body. There are no marks of any kind of injury on the child's body. Police believe that a woman has thrown her newborn baby in this manner to avoid disgrace. Due to the extreme heat, some parts of the body have been burnt.