बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत,गर्मी से मौत की जताई जा रही है आशंका

बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत,गर्मी से मौत की जताई जा रही है आशंका

बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत,गर्मी से मौत की जताई जा रही है आशंका

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है तापमान लगातार बढ़ रहा है राजस्थान में गर्मी अब कहर बनकर लोगों पर टूट रही है. गर्मी के कारण राज्य में कई लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मौत जालौर में हुई है, जहां 5 लोगों ने दम तोड़ दिया वही आज बीकानेर के ग़जनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्मी से मौत की जानकारी मिली है।

मिली जानकारी अनुसार प्रथम द्रष्टया गर्मी से एक तीस वर्षीय एक युवक की हुई मौत ग़जनेर थाना क्षेत्र की सेरामेक्स टाइल्स फेक्ट्री की घटना बताई जा रही है जहाँ कार्य के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ी और उसको गजनेर सीएसची ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने किया मृत घोषित। मृतक दिनेश मालवीय शाजापुर मध्यप्रदेश का है निवासी। शव को मोर्चरी रूम में रखवाया।

शव का होगा पोस्टमार्टम प्रथम द्रष्टया से गर्मी चढ़ने से युवक की मौत की जताई जा रही आशका

One person died in Bikaner, fear of death due to heat is expressed

Heat continues to wreak havoc in Rajasthan. Temperature is continuously increasing. Heat is now wreaking havoc on people in Rajasthan. Many people have died in the state due to heat. The highest number of deaths have occurred in Jalore, where 5 people died, whereas today information has been received about the death of a youth due to heat in Gajner police station area of Bikaner.

According to the information received, prima facie the death of a thirty-year-old youth due to heat is said to be an incident at the Ceramicx Tiles Factory in Gajner police station area, where the health of the youth deteriorated during work and he was taken to Gajner CSCH where the doctor declared him dead. Deceased Dinesh Malviya is a resident of Shajapur, Madhya Pradesh. The body was kept in the mortuary room.

Postmortem of the dead body will be done. Prima facie, it is feared that the youth may have died due to heatstroke.