5 स्टार होटल की पार्टी में गैंगरेप: पंजाब से राजस्थान आई थी लड़की, अब फैसले से टूट गई वो
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में 2 साल पहले रणथंबोर क्षेत्र में एक 5 स्टार होटल में पंजाब की लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया।
5 स्टार होटल की पार्टी में गैंगरेप: पंजाब से राजस्थान आई थी लड़की, अब फैसले से टूट गई वो
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से कुछ देर पहले बड़ी खबर सामने आई है। जिले में रणथंबोर क्षेत्र में एक पांच सितारा होटल में 2 साल पहले पंजाब की लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद इस मामले में अब कोर्ट का फैसला आया है । कोर्ट ने गैंगरेप के आरोप में दोनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है । इस मामले में पंजाब के रहने वाली लड़की ने महिला थाना सवाई माधोपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।
पहले पार्टी में पिलाई शराब फिर की दरिंदगी
पीड़िता ने पुलिस को बताया अभिषेक नेगी और राहुल नाम के होटल स्टाफ में पंजाब के रहने वाली होटल स्टाफ को धोखे से शराब पिलाई थी और उसके बाद होटल के ही एक कमरे में ले जाकर बेहोशी की हालत में गैंगरेप किया था। होश में आने पर जब उसने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया तो उन दोनों ने लड़की के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी ।
दो दिन तक डरी-सहमी रही लड़की फिर...
लड़की उस समय दो दिन चुप रही और डर के मारे किसी के पास नहीं गई, लेकिन बाद में उसने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । यह सब कुछ होटल की क्लोजिंग पार्टी के दौरान हुआ था। उसके बाद लड़की वापस पंजाब चली गई थी पंजाब से यहां कुछ बार बयान देने जरूर लौटी थी । लेकिन इस मामले में अब कोर्ट में अभिषेक और राहुल को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।
रणथंबोर में रखी गई थी क्लोजिंग पार्टी
दरअसल रणथंबोर इलाके में अभ्यारण होने के कारण बारिश के समय होटल, विला और अन्य टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए जाते हैं । बारिश के दौरान बाघ और अन्य जंगली जानवरों का अभ्यारण के बाहर भी आना जाना होता है। इस कारण से बड़े हादसों का डर रहता है । यही कारण है जुलाई , अगस्त और सितंबर 3 महीने के दौरान यहां अधिकतर होटल, विला और अन्य टूरिस्ट स्पॉट बंद रहते हैं । 3 महीने बंद करने से पहले एक पार्टी रखी जाती है ,उसे क्लोजिंग पार्टी कहा जाता है।
Gang rape in 5 star hotel party: Girl came to Rajasthan from Punjab, now she is devastated by the decision
A big news has come out from Sawai Madhopur district of Rajasthan some time ago. After the incident of gangrape of a girl from Punjab 2 years ago in a five-star hotel in Ranthambore area of the district, the court's decision has come in this matter. The court has acquitted both the accused on the charges of gangrape, giving them the benefit of doubt. In this case, the girl from Punjab had filed a case in the women's police station Sawai Madhopur.
First served alcohol in the party, then brutality
The victim told the police that the hotel staff named Abhishek Negi and Rahul, residents of Punjab, had tricked the hotel staff into drinking alcohol and then taken her to a room in the hotel and gang-raped her while she was unconscious. When she regained consciousness and narrated what happened to her, both of them beat and abused the girl.
The girl remained scared for two days and then...
The girl remained silent for two days at that time and did not go to anyone out of fear, but later she filed a case in the women's police station. All this happened during the closing party of the hotel. After that the girl had gone back to Punjab and had returned here a few times to give her statement. But in this case, Abhishek and Rahul have now been acquitted in the court, giving them the benefit of doubt.
Closing party was organized in Ranthambore
In fact, due to Ranthambore area being a sanctuary, hotels, villas and other tourist spots are closed during the rainy season. During the rains, tigers and other wild animals also come out of the sanctuary. For this reason there is a fear of major accidents. This is the reason why most of the hotels, villas and other tourist spots here remain closed during the months of July, August and September. A party is organized before closing 3 months, it is called closing party.