चंद रुपए की नौकरी में धन कुबेर बन गया गिरदावर, घर से निकला करोड़ों का खजाना

चंद रुपए की नौकरी में धन कुबेर बन गया गिरदावर, घर से निकला करोड़ों का खजाना

चंद रुपए की नौकरी में धन कुबेर बन गया गिरदावर, घर से निकला करोड़ों का खजाना

राजस्थान में पहली बार एसीबी ने ऐसे कर्मचारी को धर दबोचा है जो करोड़पति निकला। उसे सिर्फ पच्चीस हजार रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन जब उसके घर पर जांच के लिए एसीबी के कर्मचारी पहुंचे तो उनकी आंखे फटी रह गई। पेशे से गिरदावर दिनेश कुमार पांचाल ने निजी भूमि का नामातंरण खोलने के लिए ये रूपए रिश्वत के तौर पर लिए थे।

घर और लॉकर्स से निकला सोना ही सोना
एसीबी अफसरों ने बताया कि निदेश कुमार पांचाल के घर और बैंक में लॉकर्स से सोना निकला है। उसके पास से अब तक करीब 75 लाख रूपए कीमत से भी ज्यादा सोना बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके घर में अलग अलग जगहों से 41 लाख चालीस हजार से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। सोने के जो जेवर मिले हैं उनमें सोने के छह बिस्कीट मिले हैं। जो सभी सौ सौ ग्राम के हैं।

प्राइम लोकेशन पर करोड़ों की जमीन
इसके अलावा चार से पांच जगहों में प्राइम लोकेशन पर करीब पंद्राह हजार वर्गफीट जमीन मिली है। इसमें से करीब आठ हजार वर्गफीट जमीन तो नेशनल हाइवे पर स्थित है, जिसकी कीमत ही करोड़ों में हैं। डूंगरपुर इलाके में ही प्राइम लोकेशन में हाइवेज के नजदीक अलग अलग क्षेत्रों में करीब तीन बीघा और कई बिस्वा जमीन मिली है। इसकी कीमत भी करोड़ों रुपयों में है। फिलहाल सारा कैश, जेवर और जमीन के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

वेतन से ज्यादा रिश्वत
आपको बतादें कि जिस प्रकार से करोड़ों की संपत्ति गिरदावर के घर से निकली है। उससे साफ पता चल रहा है कि वह वेतन से अधिक रिश्वत के रूप में लेता था, यही कारण है कि वह कुछ सालों की नौकरी में ही करोड़ों का मालिक बन गया। उसे हालही 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

Dhan Kuber became Girdawar in a job of a few rupees, treasure worth crores was found from the house

For the first time in Rajasthan, ACB has arrested an employee who turned out to be a millionaire. He was caught only on the charge of taking a bribe of twenty-five thousand rupees, but when ACB personnel reached his house for investigation, his eyes were wide open. Girdavar Dinesh Kumar Panchal by profession had taken this money as bribe to open the transfer of private land.

Only gold was found in the house and lockers.
ACB officers said that gold has been recovered from the lockers in the house and bank of Nidesh Kumar Panchal. So far, gold worth more than Rs 75 lakh has been recovered from him. Apart from this, more than Rs 41 lakh forty thousand cash has been recovered from different places in his house. Among the gold jewelery found, six gold biscuits were found. All of which are of 100 grams each.

Land worth crores at prime location
Apart from this, about fifteen thousand square feet of land has been found at prime locations in four to five places. Out of this, about eight thousand square feet of land is situated on the National Highway, the value of which is in crores. In Dungarpur area itself, about three bighas and several biswas of land has been found in different areas near the highways in a prime location. Its price is also in crores of rupees. At present, all the cash, jewelery and land documents have been confiscated.

bribe more than salary
Let us tell you how property worth crores was taken out of Girdawar's house. It clearly shows that he took more bribe than his salary, which is why he became the owner of crores of rupees in just a few years of service. He was recently arrested while taking a bribe of Rs 25 thousand.