13 साल की दुल्हन और 30 साल का दूल्हा, लड़की की दास्तां सुनकर पुलिसवाले भी दंग

अजमेर जिले में जीआरपी पुलिस ने 13 साल की दुल्हन, उसकी मां और नानी को पकड़ा। बच्ची की शादी 30 साल के युवक से कर दी गई थी, जिसकी दास्तां सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

13 साल की दुल्हन और 30 साल का दूल्हा, लड़की की दास्तां सुनकर पुलिसवाले भी दंग

13 साल की दुल्हन और 30 साल का दूल्हा, लड़की की दास्तां सुनकर पुलिसवाले भी दंग

खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिले में जीआरपी में 13 साल की एक बच्ची, उसकी मां और नानी को पकड़ा है। बच्ची दुल्हन के‌ कपडों में थी मां और नानी उसे गुजरात से लेकर आ रहे थे। परिवार बिहार का है लेकिन परिवार को अजमेर में पकड़ा गया है।

बिहार का परिवार गुजरात से लोट रहे थे
दरअसल बिहार के बक्सर में रहने वाली मां, नानी और 13 साल की बच्ची गुजरात से वापस लौट रहे थे। बिहार जाने के दौरान जब ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो इस दौरान परिवार का किसी अन्य परिवार की महिला से झगड़ा हो गया। इस पर एक यात्री ने जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी । पुलिस तुरंत ट्रेन की बोगी में पहुंची।

जब दूल्हा पुलिस को देखते ही ट्रेन से कूद पड़ा
पुलिस को देखते ही दूल्हे के कपड़ों में बैठा एक युवक ट्रेन से कूद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जीआरपी पुलिस को कुछ शक हुआ तो उन्होंने बच्ची और दोनों महिलाओं को थाने में बुला लिया । पूछताछ में पता चला कि बिहार की रहने वाली बच्ची का गुजरात के रहने वाले 30 साल के युवक के साथ विवाह कर दिया गया है ।

मां ने मुझे कहा था तेरी शादी है, नए कपड़े मिलेंगे...
पुलिस को उसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाल कल्याण समिति को जानकारी दी। बाल कल्याण समिति की पदाधिकारी अंजली शर्मा मौके पर पहुंची । अंजलि ने बच्ची से बातचीत की तो उसने बताया कि मां ने मुझे कहा था तेरी शादी है, नए कपड़े मिलेंगे। उसके बाद जब बच्ची के पास मौजूद दस्तावेज देखा तो उसमें उसकी उम्र 30 साल लिखी हुई थी। उसने बताया कि ट्रेन से कूद कर जो भाग वह उसका दूल्हा था, मां ने उसे यही बताया है।

बिहार में बाल कल्याण समिति से की बात
इस बारे में जीआरपी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं बाल कल्याण समिति की पदाधिकारी बिहार में बाल कल्याण समिति के लोगों के संपर्क में है । फरार आरोपी को तलाशा जा रहा है । अंजली शर्मा ने कहा यह पूरा मामला बच्ची को बेचने और खरीदने का लग रहा है । पुलिस जांच कर रही है। हम हमारे स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं।

13 year old bride and 30 year old groom, even the policemen were stunned to hear the story of the girl.

The news is from Ajmer district of Rajasthan. A 13 year old girl, her mother and grandmother have been arrested by GRP in Ajmer district. The girl was in bridal clothes, her mother and grandmother were bringing her from Gujarat. The family is from Bihar but the family has been caught in Ajmer.

The family from Bihar were returning from Gujarat
Actually, the mother, grandmother and 13 year old girl living in Buxar, Bihar were returning from Gujarat. While going to Bihar, when the train stopped at Ajmer railway station, the family had a fight with a woman from another family. On this a passenger informed the GRP police. The police immediately reached the train bogie.

When the groom jumped from the train as soon as he saw the police
On seeing the police, a young man wearing groom's clothes jumped from the train and ran away taking advantage of the darkness. When the GRP police suspected something, they called the girl and the two women to the police station. During interrogation, it was revealed that the girl from Bihar was married to a 30 year old youth from Gujarat.

Mother told me that you are getting married, you will get new clothes...
As soon as the police got information about him, the police informed the Child Welfare Committee. Child Welfare Committee official Anjali Sharma reached the spot. When Anjali talked to the girl, she told that mother had told me that she is getting married and will get new clothes. After that, when I saw the documents present with the girl, her age was written as 30 years. She told that the one who jumped from the train was her groom, this is what her mother had told her.

Talked to Child Welfare Committee in Bihar
GRP police has filed a report in this regard. The official of the Child Welfare Committee is in touch with the people of the Child Welfare Committee in Bihar. The absconding accused is being searched. Anjali Sharma said that this whole matter seems to be about buying and selling of the girl child. The Police is investigating. We are taking action at our level.