रेपिस्ट ने 11 साल की बच्ची का जबड़ा तोड़ा, नाक की हड्डी भी टूटी...दहला देगी अजमेर की दरिंदगी
रेपिस्ट ने 11 साल की बच्ची का जबड़ा तोड़ा, नाक की हड्डी भी टूटी...दहला देगी अजमेर की दरिंदगी
अजमेर में दो दिन पहले 11 साल की बच्ची के बयान लेने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है लेकिन बच्ची के साथ इतनी ज्यादा हैवानियत हुई है कि वह दो दिन से कुछ बोल नहीं पा रही है। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, निजी अंगों पर भी घाव हैं। उसका इलाज जेएलएन अस्पताल में चल रहा है। परिवार जो कि मूल रूप से एमपी का रहने वाला है, वह बच्ची के साथ अस्पताल में ही मौजूद है। मामले की जांच पड़ताल जीआरपी थाना पुलिस अजमेर कर रही है। एसपी जीआपी राममूर्ति जोशी खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश से अजमेर आया था
दरअसल एमपी का रहने वाला परिवार पंद्रह दिन पहले एमपी से रवाना होकर अजमेर आया था और यहां पर जियारत की थी। बकरीद के अगले दिन उनकी ट्रेन थी और ट्रेन का इंतजार करने के दौरान ही अजमेर में रेलवे स्टेशर पर प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के बीच परिवार बैठ गया था। रात करीब नौ बजे के आसपास परिवार के अधिकतर सदस्य सो गए थे।
इस दौरान बच्ची भी अपनी दादी और माता - पिता के बीच सो रही थी। रात करीब ढाई बजे अचानक वह लापता हो गई। कुछ देर के बाद उसका पिता जागा तो उसने जीआरपी को इसकी सूचना दी। बच्ची को पास ही खड़ी एक ट्रेन की बोगी में अचेत हालात में तलाश लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके चेहरे और निजी अंगों पर चोट के गंभीर निशान थे।
दरिंदे ने ट्रेन में की मासूम से दरिंदगी
पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर फुलेरा निवासी एक तीस वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने कहा कि वह शराब के नशे में फुलेरा उतरने की जगह अजमेर स्टेशन तक आ गया। रात करीब ढाई बजे के आसपास ट्रेन जहां रूकी वहीं सामने बच्ची बैठी थी और इधर उधर देख रही थी। आरोपी ने उसे ईशारा करते हुए अपने पास बुलाया और उसके बाद खाली ट्रेन में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
पूरी तरह से सदमे में पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाद बार अपने बयान बदल रहा है। बच्ची फिलहाल इस हालात में नहीं है कि उसके बयान दर्ज किए जा सकें, वह बोल तक नहीं पा रही है। उसके बयान देते ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक मजदूर है और मकान निर्माण का कार्य करता है। उसके मोबाइल की लोकेशन और अन्य सबूत बोगी में ही मिले हैं। परिवार इस घटना के बाद से पूरी तरह से सदमे में है।
The rapist broke the jaw of an 11-year-old girl, her nose bone was also broken... Ajmer's brutality will shock you
The police is trying to take the statement of the 11-year-old girl in Ajmer two days ago, but the girl has been subjected to so much brutality that she is unable to speak for two days. She has serious injuries on her face, and wounds on her private parts as well. She is being treated at JLN Hospital. The family, which is originally from MP, is present in the hospital with the girl. The case is being investigated by the GRP police station in Ajmer. SP GRP Ram Murti Joshi himself is monitoring the case.
The victim's family had come to Ajmer from Madhya Pradesh
Actually, the family from MP had left MP 15 days ago and had come to Ajmer and had done pilgrimage here. They had a train the next day of Bakrid and while waiting for the train, the family sat between platform number four and five at the railway station in Ajmer. Most of the family members had fallen asleep around 9 pm.
During this time, the girl was also sleeping between her grandmother and parents. At around 2:30 in the night, she suddenly went missing. After some time, her father woke up and informed the GRP about it. The girl was found unconscious in a train bogie parked nearby. She was admitted to the hospital. There were serious injury marks on her face and private parts.
The beast raped the innocent in the train
The police have investigated the matter and detained a 30-year-old youth from Phulera. He is being questioned. He said that he came to Ajmer station instead of getting down at Phulera in an inebriated state. The girl was sitting in front of the train when it stopped at around 2:30 in the night and was looking here and there. The accused called her to him by gesturing and then took her to an empty train and raped her.
The whole family is in complete shock
The police said that the accused is changing his statement again and again. The girl is currently not in a condition to record her statement, she is not even able to speak. The accused will be arrested as soon as he gives his statement. Police said that the youth taken into custody is a labourer and works in house construction. His mobile location and other evidence were found in the bogie itself. The family is in complete shock after this incident.