Watch Video: शादी के स्टेज पर पहुंचा दुल्हन का आशिक, फिर किया ऐसा काम की समारोह में मौजूद सभी लोगों को होना पड़ा शर्मसार
राजस्थान भीलवाड़ा में शादी के स्टेज पर दुल्हन का पूर्व प्रेमी पहुंच गया और दूल्हे के साथ मारपीट करने लग गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Watch Video: शादी के स्टेज पर पहुंचा दुल्हन का आशिक, फिर किया ऐसा काम की समारोह में मौजूद सभी लोगों को होना पड़ा शर्मसार
कहते हैं जब कोई इंसान प्यार के नशे में चूर हो जाता है तो उसे पता नहीं चलता है कि वो क्या कर रहा है। ऐसी ही एक नजारा राजस्थान भीलवाड़ा में देखने को मिला। जहां शादी के स्टेज पर दुल्हन का पूर्व प्रेमी या आशिक पहुंच गया और वहां पर दूल्हे के साथ मारपीट करने लग गया। पहले तो दुल्हन का प्रेमी शांति से खड़ा होकर फोटो क्लिक करता है। उसके बाद वो दुल्हे से हाथ मिलाने के बहाने उसकी पिटाई करनी शुरू कर देता है। ऐसा देखकर समारोह में मौजूद लोग काफी चौंक जाते हैं। वहीं दु्ल्हन जयमाला के कुर्सी से उठकर पूर्व प्रेमी को रोकने की कोशिश करती है।
Wanna be Kabir Singh kinda Kalesh b/w Ex-Boyfriend and Groom on Wedding Stage (The ex bf and Bride were Teacher in same school) Bhilwara RJpic.twitter.com/OkOiMbs5Yl — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 19, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर पता चलता है कि पूर्व प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी दूसरे लड़के के साथ होते देख गुस्सा हो जाता है। पोस्ट में दिए गए कैप्शन के मुताबिक पूर्व प्रेमी और दूल्हे के साथ कबीर सिंह जैसा कलेश होता है, जबकि पूर्व प्रेमी और दुल्हन एक ही स्कूल में शिक्षक थे। इस घटना से जुड़े वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट किया है, जिसे अभी तक लगभग 2 लाख देख चुके हैं।
Watch Video: The bride's lover reached the wedding stage, then did such a thing that everyone present at the ceremony was embarrassed.
It is said that when a person becomes intoxicated with love, he does not know what he is doing. One such scene was seen in Bhilwara, Rajasthan. Where the bride's ex-boyfriend reached the wedding stage and started assaulting the groom. First the bride's boyfriend stands calmly and clicks the photo. After that he starts beating the groom on the pretext of shaking hands with him. Seeing this, the people present at the function are quite shocked. The bride gets up from Jaymala's chair and tries to stop her ex-boyfriend.
A video going viral on social media platform X (formerly Twitter) shows an ex-boyfriend getting angry after seeing his girlfriend getting married to another guy. According to the caption given in the post, there is a Kabir Singh-like conflict between the ex-boyfriend and the groom, while the ex-boyfriend and the bride were teachers in the same school. The video related to this incident has been posted by @gharkekalesh, which has been viewed by about 2 lakh people so far.