ढाई साल की उम्र में राजस्थान की इस मासूम ने रच दिया इतिहास, जल्दी करेगी ऐसा काम, जिसके बारे में सुनकर चौंक जाएंगे आप

राजस्थान की ढाई साल की बच्ची आर्या ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचकर इतिहास रचा। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची बनी।

ढाई साल की उम्र में राजस्थान की इस मासूम ने रच दिया इतिहास, जल्दी करेगी ऐसा काम, जिसके बारे में सुनकर चौंक जाएंगे आप

ढाई साल की उम्र में राजस्थान की इस मासूम ने रच दिया इतिहास, जल्दी करेगी ऐसा काम, जिसके बारे में सुनकर चौंक जाएंगे आप

ढाई साल की उम्र में बच्चों के पूरे दांत नहीं आते हैं। यहां तक कि वह सही से बोल भी नहीं पाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस उम्र में कोई ढाई साल की बच्ची माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंच जाए। ऐसा ही कमाल करके दिखाया है राजस्थान की बेटी आर्या ने। आर्या मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली है। जो एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची बनी है। उसने अपने पिता सौरव और मां नेहा के साथ यह लक्ष्य पूरा किया है। इसके पहले 5 महीने तक आर्या ने ट्रेनिंग की थी।

ढाई साल की बच्ची के पिता सौरव बताते हैं कि पिछली बार जब एवरेस्ट बेस कैंप में ट्रैक के दौरान गए थे तो वहां कई बच्चों को देखा था लेकिन कोई भी इंडिया का नहीं था। ऐसे में मुझे ख्याल आया कि क्यों ना मेरी बेटी को यहां लाया जाए। इसके बाद बेटी को लेकर आए हैं। जिसे यहां पहुंचने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई। चढ़ाई के दौरान जहां भी चिकित्सा केंद्र आता वहां बेटी की जांच करवाते और शरीर को फिट रखने के लिए फुटबॉल खेला।

नेपाल में अधिकारियों से मिली स्पेशल परमिशन
ढाई साल की इस बच्ची की सेफ्टी के लिए नेपाल में अधिकारियों से भी स्पेशल परमिशन ली गई थी। तीन योग्य इंस्ट्रक्टर डॉक्टर और अन्य सुविधाओं को अलर्ट मोड पर रखा हुआ था लेकिन इस मासूम बच्ची को कोई भी इमरजेंसी सेवा की जरूरत नहीं पड़ी। यहां तक कि उसका ऑक्सीजन लेवल बड़ों के मुकाबले काफी बेहतर रहा। पिता सौरव बताते हैं कि अब बेटी को एवरेस्ट की तैयारी करवाएंगे।

At the age of two and a half years, this innocent girl from Rajasthan has created history, she will soon do something about which you will be shocked to hear.

Children do not have full teeth at the age of two and a half years. He can't even speak properly. But have you ever imagined that at this age a two and a half year old girl could reach the base camp of Mount Everest? Rajasthan's daughter Arya has done such wonders. Arya is originally from Udaipur. Who has become the youngest girl to reach the base camp of Everest. He has achieved this goal with his father Saurav and mother Neha. Before this, Arya had trained for 5 months.

Saurav, father of a two and a half year old girl, says that last time he went to Everest Base Camp during the trek, he saw many children there but no one was from India. In such a situation, I thought why not bring my daughter here. After this he has brought his daughter. Who did not face any problem in reaching here. During the climb, wherever the medical center came, he got his daughter checked and played football to keep his body fit.

Received special permission from officials in Nepal
For the safety of this two and a half year old girl, special permission was also taken from the authorities in Nepal. Three qualified instructor doctors and other facilities were kept on alert mode but this innocent girl did not need any emergency service. Even his oxygen level was much better than that of adults. Father Saurav tells that now he will get his daughter prepared for Everest.