राजस्थान में आज से हीटवेव का अलर्ट, सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश निरस्त; मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

राजस्थान में हीटवेव के चलते सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश निरस्त किए गए हैं और मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी लगाई गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश को निरस्त कर दिया है।

राजस्थान में आज से हीटवेव का अलर्ट, सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश निरस्त; मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

राजस्थान में आज से हीटवेव का अलर्ट, सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश निरस्त; मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी संभागीय आय़ुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए है। साथ में सभी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को देर रात आदेश जारी कर दिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने जलदाय विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर पांबदी लगा दी थी। 

मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। पानी और बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति करने के निर्देश दिए थे। बता दें राजस्थान में तीन दिन तक लू का प्रकोप रहेगा। इसकी के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है। दरअसल, राजस्थान में बिजली कटौती पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। गहलोत का कहना था कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। इसके बाद सरकार एक्टिव हो गई है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज से राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 

डाॅक्टरों के अवकाश निरस्त
राज्य सरकार ने  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीटवेव और भीषण गर्मी को देखते हुए सभी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबंद किया है। विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर से स्वीकृति के बाद ही कार्मिक अवकाश पर जा सकेंगे. अवकाश स्वीकृति की सूचना निदेशालय को आवश्यक रूप से देनी होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है। 

पत्र के अनुसार चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर उन्हें लू-तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि परिपत्र में निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में चौबीस घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील रहेंगे. आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 108, 104 एवं हेल्पलाइन नंबर 1070 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इन हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

22 मई से तीव्र हीट वेव का रेड अलर्ट जारी
राजस्थान में बीते 5 दिनों से हीट वेव का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के सभी भागों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। कई जगह अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में अगले 48 घंटे भीषण लू स्थिति बनी रहेगी। जोधपुर संभाग और बीकानेर संभाग के अलावा शेखावाटी, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में ज्यादातर स्थानों पर हीट वेव और ज्यादा असर दिखाएगी।

Heatwave alert in Rajasthan from today, leave of all Collectors-SDMs cancelled; Ban on leaving headquarters

In Rajasthan, the Bhajan Lal government has canceled the leaves of all Divisional Commissioners, Additional Divisional Commissioners, District Collectors and Sub-Divisional Officers in view of the scorching heat. Besides, all officers will not be able to leave the headquarters without permission. The Personnel Department issued orders late on Tuesday night. It is noteworthy that earlier the government had imposed a ban on officials of the Water Supply Department and Electricity Department from leaving the headquarters. 

On Tuesday, Chief Minister Bhajanlal Sharma held a meeting with officials of both the departments. Instructions were given to ensure uninterrupted supply of water and electricity. Let us tell you that there will be heat wave in Rajasthan for three days. In view of this, the government has taken this decision. In fact, former CM Ashok Gehlot had fiercely targeted BJP over power cuts in Rajasthan. Gehlot said that BJP had promised to provide 24 hours electricity in its manifesto, but this is not happening. After this the government has become active. On the other hand, the Meteorological Department has issued a heatwave alert in Rajasthan from today. 

doctors leave canceled
In view of the heatwave and scorching heat in the state, the State Government's Medical and Health Department has canceled the leave of all the medical personnel and has asked them to stay at the headquarters only. In special circumstances, personnel will be able to go on leave only after approval from the competent level. Information regarding leave approval must be given to the Directorate. On the instructions of Shubhra Singh, Additional Chief Secretary, Medical and Health Department, the Directorate of Medical and Health has issued a letter in this regard. 

According to the letter, leaves of doctors, nursing and paramedical staff have been canceled and instructions have been given to them to make necessary arrangements for prevention and treatment of heat stroke. Director Public Health Dr. Ravi Prakash Mathur said that instructions have been given in the circular that control rooms will remain functional 24 hours in the offices related to medical services. In case of emergency, citizens can also contact toll free numbers 108, 104 and helpline number 1070. Instructions have been given to widely publicize these helpline numbers.

Red alert issued for intense heat wave from May 22
Heat wave continues in Rajasthan for the last 5 days. The Meteorological Department estimates that the maximum temperature may increase by 2 degrees in all parts of the state in the next 48 hours. At many places the maximum temperature can reach 48 degrees. In such a situation, severe heat wave conditions will persist for the next 48 hours. Apart from Jodhpur division and Bikaner division, heat wave will have more impact at most places in Shekhawati, Jaipur, Kota and Bharatpur divisions.