दिल दहला देगी हैवानियत: 10 साल की मूकबधिर का रेप के बाद प्राइवेट पार्ट जलाया

दिल दहला देगी हैवानियत: 10 साल की मूकबधिर का रेप के बाद प्राइवेट पार्ट जलाया

दिल दहला देगी हैवानियत: 10 साल की मूकबधिर का रेप के बाद प्राइवेट पार्ट जलाया

 राजस्थान के करौली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल की मूकबधिर से रेप की घटना सामने आई है। इतना ही घटना के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को जला भी दिया गया। लेकिन आग पूरे शरीर पर फैल गई घरवालों को वह जली हुई हालत में मिली। 10 दिन तक उसका अस्पताल में इलाज भी चला लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई। लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।

10 दिन तड़पने के बाद मासूम की मौत
परिजनों के अनुसार पीड़िता करौली में अपने परिवार के साथ किराए पर रहती थी। जहां 11 मई को परिजनों को मासूम जली हुई हालत में रास्ते में मिली। जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए जयपुर लाया गया। यहां 10 दिन के बाद अब उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग
मामले में पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और अब पुलिस ने मामले में एक शख़्स को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। वहीं घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

भीलवाड़ा भट्टी कांड में दो आरोपियों की फांसी
आपको बता दे कि 2 दिन पहले ही इसी तरह के केस में पुलिस ने भीलवाड़ा भट्टी कांड के 2 आरोपी कालू और कान्हा को फांसी की सजा सुनाई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक चार्जशीट पेश करती है।

Heart-wrenching brutality: 10 year old deaf and dumb girl's private parts burnt after rape

  A heart-wrenching case has come to light from Karauli district of Rajasthan. An incident of rape of a 10 year old deaf and dumb girl has come to light here. After this incident, his private parts were also burnt. But the fire spread all over her body and her family members found her in a burnt condition. He was treated in the hospital for 10 days but ultimately he died. But the accused have not been caught yet.

Innocent child dies after 10 days of suffering
According to family members, the victim lived on rent with her family in Karauli. Where on May 11, the family found the innocent child in a burnt condition on the road. After which he was immediately brought to Jaipur for treatment. Now he died here after 10 days.

Demand for justice raised on social media
The father registered a case against unknown people and now the police has detained a person in the case. Due to which the investigation is ongoing. After the incident, people are now demanding justice for the victim on social media.

Two accused hanged in Bhilwara Bhatti incident
Let us tell you that in a similar case 2 days ago, the police has awarded death sentence to two accused in the Bhilwara Bhatti incident, Kalu and Kanha. Now it remains to be seen when the police will present the charge sheet in this case.