गैंगरेप के बाद तलवार से काटे हाथ-पैर और चेहरा, राजस्थान में हुई दरिंदगी की इंतहा...
गैंगरेप के बाद तलवार से काटे हाथ-पैर और चेहरा, राजस्थान में हुई दरिंदगी की इंतहा...
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती का किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। और जब वह चिल्लाने लगी तो तलवार से उसकी उंगलियों और अंगूठे काट दिए गए। घटना में अब उसके घायल होने के बाद 31 टांके आए हैं। यह वारदात पीड़िता के घर से करीब 200 मीटर दूर हुई।
पीड़िता कॉलेज में सेकंड ईयर की स्टूडेंट
पुलिस के अनुसार युवती सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। जो गांव के ही एक परिवार में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गई थी। जब वापस लौट रही थी तो वह पीछे रह गई और वहां गांव का ही रहने वाला कालू और जीतू आए। जो उसे किडनैप करके ले गए। दोनों ने पहले तो उसके साथ गैंगरेप किया और जब वह चिल्लाने लगी तो तलवार से उसे पर हमला कर दिया।
शादी से इंकार करने पर राक्षस बन गया वो
आवाज सुनकर बाकी लोग तोड़े तो वहां युवती लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। जब उससे पूछा गया तो उसने कालू और जीतू का नाम लिया। और कहा कि कालू शादी के लिए दबाव बना रहा था। जब उसे मना किया तो उसने गैंगरेप किया और फिर मारने की कोशिश की।
लड़की को पूरी बॉडी पर आए 31 टांके
घटना के बाद युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसके सिर पर 18, मुँह पर साथ और हाथ में 6 टांके सहित कुल 31 टांके आए हैं। फिलहाल मामले में कोर्ट में युवती के बयान करवाए जा चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया है जो अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- मौत का कुआं, एक के बाद एक तीन युवकों की मौत, जो उतरा वही हुआ बेहोश
- युवती ने एक्स-रे गली स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के लगाए आरोप
- स्कॉर्पियो मौत का गोला बनकर बस में घुसी: बिछ गईं लाशें, कई खोपड़ी फूटी तो कई के टूटे हाथ-पैर
- डॉक्टर बनने जा रहा था MBBS स्टूडेंट, लेकिन अब जाएग जेल, NEET की गलती से पूरा करियर बर्बाद
- टीचर्स स्कूल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल, शिक्षा मंत्री ने लगाया प्रतिबंध, तत्काल आदेश जारी
- अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, दोनों के खिलाफ 101 वकीलों ने किया केस
After gangrape, hands, legs and face were cut with a sword, the extent of the brutality in Rajasthan...
A case that puts humanity to shame has come to light from Banswara district of Rajasthan. Here a girl was kidnapped and gang-raped. And when she started screaming, her fingers and thumb were cut with a sword. He has now received 31 stitches after his injuries in the incident. This incident happened about 200 meters away from the victim's house.
The victim is a second year student in college.
According to the police, the girl is a second year student. Who had gone to participate in some program of a family in the same village. When she was returning, she was left behind and Kalu and Jeetu, residents of the same village, came there. Who kidnapped him and took him away. Both of them first gang-raped her and when she started screaming, they attacked her with swords.
He became a monster after refusing to marry
Hearing the sound, the rest of the people rushed in and found the girl lying there in a bloody condition. When he was asked, he took the names of Kalu and Jeetu. And said that Kalu was pressurizing for marriage. When she refused, he gang-raped her and then tried to kill her.
Girl got 31 stitches all over her body
After the incident the girl was brought to the district hospital. Where he had a total of 31 stitches including 18 stitches on his head, 6 stitches on his mouth and 6 on his hand. At present, the statement of the girl has been taken in the court in the case. A case of gangrape and attempt to murder has been registered against the accused. Police have formed four teams in search of the accused which are raiding different areas.