डॉक्टर बनने जा रहा था MBBS स्टूडेंट, लेकिन अब जाएग जेल, NEET की गलती से पूरा करियर बर्बाद

डॉक्टर बनने जा रहा था MBBS स्टूडेंट, लेकिन अब जाएग जेल, NEET की गलती से पूरा करियर बर्बाद

डॉक्टर बनने जा रहा था MBBS स्टूडेंट, लेकिन अब जाएग जेल, NEET की गलती से पूरा करियर बर्बाद

देश भर में नीट की परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ। इस बीच राजस्थान में भी करीब दो लाख बच्चों में डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने का प्रयास किया। लेकिन इस बीच राजस्थान के कई शहरों से परीक्षा में गडबड़ी का मामला भी सामने आया। दरअसल जोधपुर जिले में एक एमबीबीएस छात्र ने बीस लाख रुपए के ऑफर के पीछे अपना जीवन दांव पर लगा दिया। अब न तो पैसा मिला और उपर से केस और दर्ज हो गया। अब जेल जाने की तैयारी है।

शिकारगढ़ इलाके में हुआ बड़ा खुलासा
जोधपुर जिले की बनाड़ पुलिस ने बताया कि शिकारगढ़ इलाके में स्थित केवी नंबर दो में परीक्षा का सेंटर आया था। यहां पर बाडमेर निवासी संजय विश्नोई को पकड़ा गया। उसके पास जो दस्तावेज थे उनसे तो वह नहीं पकड़ा जा सका, लेकिन जब फिंगर प्रिंट जांच की गई तो वह तुरंत पकड़ में आ गया। उसने बताया कि वह जालोर निवासी चेतन की जगह परीक्षा दे रहा है। चेतन ने परीक्षा देने के लिए बीस लाख रूपए का ऑफर दिया था।

डॉक्टर बनने जा रहा था, लेकिन अब जेल जाएगा
चेतन ने संजय से कहा था कि परीक्षा सेंटर से बाहर आते ही पैसा खाते में आ जाएगा। अब पुलिस ने चेतन की तलाश शुरू कर दी है। जालोर और जोधपुर में उसे तलाशा जा रहा है। संजय विश्नोई जोधपुर से ही एमबीबीएस कर रहा है। वह जल्द ही डॉक्टर बनने जा रहा था, लकिन अब जेल जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-

MBBS student was going to become a doctor, but now he will go to jail, entire career ruined due to NEET mistake

NEET examination was conducted across the country on Sunday. Meanwhile, in Rajasthan too, about two lakh children tried to fulfill their dream of becoming doctors. But meanwhile, cases of irregularities in the examination also came to light from many cities of Rajasthan. In fact, an MBBS student in Jodhpur district risked his life for an offer of Rs 20 lakh. Now neither money was received and on top of that another case was registered. Now getting ready to go to jail.

Big revelation in Shikargarh area
Banar police of Jodhpur district said that the examination center had come to KV number two located in Shikargarh area. Barmer resident Sanjay Vishnoi was caught here. He could not be caught due to the documents he had with him, but when the finger print check was done, he was immediately caught. He told that he is appearing for the exam in place of Chetan, a resident of Jalore. Chetan had offered Rs 20 lakh to appear for the exam.

Was going to become a doctor, but now will go to jail
Chetan had told Sanjay that the money would be credited to his account as soon as he came out of the examination centre. Now the police has started searching for Chetan. He is being searched in Jalore and Jodhpur. Sanjay Vishnoi is doing MBBS from Jodhpur. He was going to become a doctor soon, but now he will go to jail.