मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी

 0
मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी

मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी

रांची में सोमवार को ED ने 9 ठिकानों पर रेड की है। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल हैं। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। नोटों की गिनती जारी है। नोटों की ये गड्डियां बड़े-बड़े बैगों में रखी थीं। PS संजीव लाल का नौकर है जहांगीर, जिसके घर से कैश मिला है।

जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है उनमें से दो इलाकों के नाम सामने आए हैं। ये हैं धुर्वा का सेल सिटी इलाका और बोड़ेया मोरहाबादी रोड। सूचना है कि ED आज जिनके यहां छापेमारी कर रही है, उन सबके तार चीफ इंजीनियर रह चुके वीरेंद्र राम से जुड़े हैं। वीरेंद्र राम मामले को लेकर ही ED ने कार्रवाई की है। रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के घर पर छापेमारी चल रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-


₹25 crore found in the house of minister PS's servant: ED raids at 9 places, counting of notes continues

ED raided 9 locations in Ranchi on Monday. This includes the houses of engineers and politicians. More than Rs 25 crore cash has been found from the house of the servant of Sanjeev Lal, personal secretary of Jharkhand Government Rural Development Minister Alamgir Alam. Counting of notes continues. These bundles of notes were kept in big bags. PS Jahangir is the servant of Sanjeev Lal, from whose house the cash was found.

The names of two areas where raids are going on have emerged. These are Cell City area of Dhurva and Bodeya Morhabadi Road. It is reported that all those whose houses are being raided by ED today are connected to former Chief Engineer Virendra Ram. ED has taken action only regarding Virendra Ram case. A raid is going on at the house of Road Construction Department Engineer Vikas Kumar in Ranchi's Sail City.