दिल्ली में चुनाव हो रहे हों.. और नौटंकी ना हो... ऐसा कैसे संभव है
दिल्ली में चुनाव हो रहे हों.. और नौटंकी ना हो... ऐसा कैसे संभव है ????????
आज पूरा दिन केजरीवाल गैंग नये नये बहाने बनाते रहे... चुनाव आयोग को दिन भर गाली देते रहे और शाम को उन्हीं के दरवाजे पहुंच गए... कि माई बाप बचा लो किसी तरह ????
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
अब एक नया पेंतरा चला है..... आप के सभी नेताओं ने अभी कुछ ही देर पहले एक वीडियो पोस्ट किया है.... और उस पर सभी लिख रहे हैं... कि देखो कैसे voters की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है.. ताकि वो लोग कल वोट ना दे सकें.
यह स्याही वाली बात केजरीवाल पिछले दो दिनों से बोल रहे हैं... उससे पहले ये कहीं नहीं थी
वीडियो में दो पुरुष हैं... जिनकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस आई हुई है... दोनों बता रहे हैं कि उनकी ऊँगली में कोई स्याही लगा कर चला गया.. और बोल कर गया है कि सुबह EVM मशीन ले कर आयेंगे इनके घर पर voting करवाने
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
दोनों पुरुष हैं... एक 25-30 क़ी उम्र का है.. दूसरा 30+ लग रहा है.
अब यहाँ कुछ points हैं.
1. दोनों के left हाथ क़ी ऊँगली में स्याही लगी है. जबकि Voting के दौरन सीधे हाथ क़ी ऊँगली में लगाई जाती है. पुलिस वाला भी कह रहा है कि ये तो उलटे हाथ में लगा है.
2. स्याही एकदम धुंधली है... जबकि EC की स्याही का रंग काफी गहरा होता है.
3. दोनों कह रहे हैं कि हम पढ़े लिखे नहीं हैं..... लेकिन कम से कम दोनों बेवकूफ तो नहीं हैं.... ऐसे कैसे कोई इनकी ऊँगली पर स्याही लगा कर चला गया?
4. फिर ये किसी का नाम ले कर कह रहे हैं कि वो 500-500 दे रहा है और स्याही लगा रहा है. मतलब इन्हें 500 रूपए दिए स्याही लगाने के... और इन्होंने ले लिए, स्याही लगवा ली.. और फिर आराम से पुलिस को call कर दिया.
5. वीडियो में घर की दीवारें देखिये... आपको चारों तरफ आम आदमी पार्टी के पोस्टर और स्टीकर्स दिख जाएंगे.
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
आगे कुछ बोलने की जरूरत है?? ????????
इन्होंने 5-7 बहाने बना लिए हैं.
स्याही वाला
EC द्वारा action ना लेने वाला
EC द्वारा 10% vote की हेरा फेरी वाला (केजरीवाल ने खुद बोला है )
लोगों को गुंडों द्वारा धमकी देने वाला
और फिर EVM तो बेवफा होनी ही है..... वही EVM जिससे ये दिल्ली में दो बार और पंजाब ने एक बार प्रचंड बहुमत से जीते हैं.
ऐसी बहानेबाजी तो वही करता है... जो हारने वाला हो.
पिछले 10-12 दिनों से आम आदमी पार्टी एकदम Negative campaign कर रही है. बहाने, आरोप... और रोना धोना.
कोई बड़ी बात नहीं... ये लोग चुनाव हारने पर दिल्ली में दंगे करवाने का प्रयास करें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
अगर ऐसा होता है तो दिल्ली पुलिस के पास सुनहरा मौका है...... लाठी डंडो से इनकी तशरीफ़ का रंग बदलने का.