पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों आ रही दुनियाभर की आर्मी, आसमान से गरजेंगे फाइटर जेट

पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों आ रही दुनियाभर की आर्मी, आसमान से गरजेंगे फाइटर जेट

पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों आ रही दुनियाभर की आर्मी, आसमान से गरजेंगे फाइटर जेट

राजस्थान में देश के ज्यादातर युद्धाभ्यास होते हैं। जहां पर कई दूसरे देश की सेना भी भारतीय  सेना के साथ प्रेक्टिस करने के लिए आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान में पहली बार ऐसा युद्धाभ्यास होने जा रहा है जिसमें एक दर्जन देश के सैनिक हिस्सा लेंगे। यह प्रैक्टिस राजस्थान के जोधपुर में होगी। तरंग शक्ति के नाम से आयोजित यह प्रैक्टिस अगस्त के पहले सप्ताह में होगी।


अमेरिका- जापान और ऑस्ट्रेलिया के शक्तिशाली फाइटर गरजेंगे
बता दें कि इस युद्धाभ्यास में दुनिया के सबसे शक्तिशाली वायु सेना के जांबाज फाइटर बंबर और स्ट्रैटेजिक विमान होंगे। इसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप, फ्रांस जर्मनी के सैनिक भी हिस्सा लेंगे। हालांकि इसके लिए स्पेन और यूनाइटेड अरब अमीरात की सेना को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि भारत के हमेशा से रूस से संबंध काफी अच्छे रहे हैं लेकिन इस अभ्यास में रूस नहीं आएगा क्योंकि अन्य जो देश हिस्सा ले रहे हैं उन्हें रूस की हिस्सेदारी इस अभ्यास में ठीक नहीं लगती।

किस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं यह इलाका
हालांकि अभी तक भारत के सेना मंत्रालय की तरफ से कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास को लेकर तैयारी भी शुरू की जा चुकीहै।  जोधपुर में जिस जगह पर यह अभ्यास किया जा रहा है वह इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं हैं। जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर में होने वाले य़द्ध अभ्यास की गूंज अक्सर पाकिस्तान तक सुनाई देती है।

Why are armies from all over the world coming to the Pakistan border, fighter jets will roar from the sky

Most of the war exercises of the country take place in Rajasthan. Where armies of many other countries also come to practice with the Indian Army. But do you know that for the first time such a war exercise is going to be held in Rajasthan in which soldiers from a dozen countries will participate. This practice will take place in Jodhpur, Rajasthan. This practice organized in the name of Tarang Shakti will take place in the first week of August.

Powerful fighters of America, Japan and Australia will roar

Let us tell you that in this war exercise, there will be brave fighter bombers and strategic aircraft of the world's most powerful air force. Apart from America, Japan and Australia, soldiers from Europe, France and Germany will also participate in it. However, the army of Spain and United Arab Emirates have also been invited for this. Although India has always had very good relations with Russia, but Russia will not come in this exercise because other countries that are participating do not like Russia's participation in this exercise.

This area is not very far from the Pakistan border

Although no official program has been released by the Indian Army Ministry yet, it is being told that preparations have already been started for this week-long war exercise. The area in Jodhpur where this exercise is being conducted is not very far from the Pakistan border. The echo of the war exercises taking place in Jodhpur, Jaisalmer, Barmer is often heard till Pakistan.