मॉनसून में राजस्थान का मौसम हुआ सुहाना, जानें किन जिलों में होगी आंधी के साथ बारिश

मॉनसून में राजस्थान का मौसम हुआ सुहाना, जानें किन जिलों में होगी आंधी के साथ बारिश

मॉनसून में राजस्थान का मौसम हुआ सुहाना, जानें किन जिलों में होगी आंधी के साथ बारिश

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. जिससे ठंडक बनी हुई है. यहां रविवार को भी प्री-मानसून (Pre- Monsoon) का असर जारी रहा. इसके चलते पिछले 24 घंटों में झालावाड़, अजमेर, कोटा और बाड़मेर समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

रविवार का तापमान
पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में रविवार को कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.  इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश फतेहगढ़, जैसलमेर में 33 मिमी और पूर्वी राजस्थान के गलियाकोट, डूंगरपुर में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई.

ताजा मौसम अपडेट 
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 26-27 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ ही मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी 3-4 दिनों में बारिश के बाद उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश में कमी के साथ साथ तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं अलवर,  धौलपुर समेत कुछ हिस्सों में अभी भी लू चलने की संभावना है.

Monsoon makes Rajasthan's weather pleasant, know in which districts there will be rain with thunderstorms

The rain in Rajasthan for the last few days has made the weather pleasant. Due to which the coolness remains. The effect of pre-monsoon continued here on Sunday as well. Due to this, heavy rains have been recorded in many districts including Jhalawar, Ajmer, Kota and Barmer in the last 24 hours.

Sunday's temperature

Light to moderate rain with thunder was recorded at some places in east-west Rajasthan on Sunday. The maximum temperature in the state was 42.0 degree Celsius in Barmer while the minimum temperature was 31.8 degree Celsius in Bikaner. In the last 24 hours, light to moderate rain with thunder was recorded in some parts of Jodhpur, Bikaner, Udaipur, Bharatpur and Ajmer divisions. Along with this, the highest rainfall in western Rajasthan was recorded in Fatehgarh, Jaisalmer at 33 mm and Galiakot, Dungarpur in eastern Rajasthan at 32 mm.

Latest weather update
According to Jaipur Meteorological Center, pre-monsoon activities are likely to continue in some parts of Udaipur, Kota, Jodhpur and Ajmer divisions of southern and south-eastern Rajasthan in the coming days. There is a possibility of increase in lightning and rain activities in some parts of eastern Rajasthan from June 25 and heavy rains at some places on June 26-27. Along with this, according to the Meteorological Department, after rain in Rajasthan in the next 3-4 days, there is a possibility of decrease in rain in some parts of Bikaner, Jaipur and Bharatpur divisions of northern and north-western Rajasthan along with an increase in temperature by 2 to 4 degrees Celsius. At the same time, heat wave is still likely in some parts including Alwar, Dholpur.