बीकानेर में बिजली कटौती: जानिए किन इलाकों में होगी बिजली बाधित

बीकानेर में बिजली कटौती: जानिए किन इलाकों में होगी बिजली बाधित
बीकानेर। 28 मार्च को विद्युत विभाग द्वारा फीडर रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक कार्यों के कारण बीकानेर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
कब और कहां होगी बिजली कटौती?
-
प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
-
हिमतासर कृषि और गांव
-
रायसर कृषि और गांव
-
मंडा कॉलेज, मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज
-
जैन ढाबा क्षेत्र, हनुमान नगर
-
जयपुर रोड, थोलिया डेयरी
-
सिरेमिक फैक्ट्री क्षेत्र, रायसर डेजर्ट एरिया
-
वृंदावन एन्कलेव (फेज-1, फेज-2)
-
गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी
-
शास्त्री पार्क, वृंदावन मुख्य कार्यालय
-
दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक
-
सागर सेतु, वृंदावन फेज-3 ईस्ट ब्लॉक
-
मोदी हाउस के पास, गणेश एन्कलेव
-
-
प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक
-
ब्रज वाटिका का क्षेत्र
-
-
प्रात: 08:30 बजे से 10:30 बजे तक
-
चलाना हॉस्पिटल
-
जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन
-
खतुरिया कॉलोनी
-
एसबीआई बैंक, रिलायंस फ्रेश
-
जेएनवीसी सेक्टर-5 और 6
-
शिवबाड़ी चौराहा, गुरुद्वारा के पास
-
भारत बेकरी के पास, बालाजी हाइट्स
-
-
प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक
-
दाउजी रोड, जोशीवाड़ा
-
कोटगेट, दो पीर के पास का क्षेत्र
-
-
सायं 04 बजे से 05:30 बजे तक
-
कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला
-
जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ
-
डी. सी. भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास
-
चुंगी चौकी, सुधारो की शमशान
-
कर्मिसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर डी
-
मौसम विभाग के पास, मेघवालों की शमशान
-
साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड
-
मुरलीधर व्यास सेक्टर-2 व 3
-
आश्रम के पास, श्री राम नगर
-
कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड
-
सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स का क्षेत्र
-
-
प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक
-
आर.ए.सी. कॉलोनी
-
सुझाव
-
अपने जरूरी कामों को कटौती समय से पहले निपटा लें।
-
मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि को पूरी तरह चार्ज रखें।
-
पानी भरकर रख लें ताकि असुविधा न हो।
-
व्यापारिक संस्थान अपनी बैकअप व्यवस्था तैयार रखें।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय के बाद जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।