बीकानेर:-रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

बीकानेर:-रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

बीकानेर:-रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

बीकानेर 24 जून:-बीकानेर के नापासर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक युवक के शव की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुची तो  देखा  करीब 24 वर्षीय एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया था जिसका धड सर से अलग हो गया था, युवक के कानों में बालिया पहनी हुई है। उसका कद लगभग 5.30 फुट है। मेहंदी कलर लोवर, धारी दार टीशर्ट पहनी हुई है।

 पुलिस ने शव को जी आर पी पुलिस के एएसआई रामगोपाल बिश्नोई के शुपुर्द किया है।  नापासर थाने के हेड कांस्टेबल खियाराम ने बताया कि युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि आसपास के किसी गाँव का रहने वाला हो सकता है। 

इस संबंध में अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचना दे सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात युवक ट्रेन के नीचे आ गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी। युवक ने सुसाइड किया है ऐसी भी जानकारी मिल रही है 

Bikaner:- Body of an unknown youth found in two parts on the railway track

Bikaner 24 June:- Information was received about the body of a youth on Napasar railway track of Bikaner on Monday. As soon as the information was received, the police reached the spot and saw that a 24-year-old youth had come under the train, whose torso was separated from the head, the youth was wearing earrings in his ears. His height is about 5.30 feet. He was wearing mehndi color lower, striped t-shirt. Police has handed over the body to ASI Ram Gopal Bishnoi of GRP Police. Head Constable Khiyaram of Napasar police station said that the youth has not been identified yet. It is believed that he may be a resident of a nearby village. In this regard, if anyone has any information about the deceased, then they can inform the police. According to the information received, the youth came under the train late at night due to which he died. Information is also being received that the youth has committed suicide.