पत्नी ने पति के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार

पत्नी ने पति के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार
पत्नी ने पति के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार
 
बीकानेर। पत्नी द्वारा पति पर कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में शेरपुरा निवासी राकेश पुत्र शकर दास ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 
 
घटना 29 सितम्बर की देर रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि 29 सितम्बर को वह सो गया था। देर रात को उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से उसके सिर,हाथ शरीर पर वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
Wife attacked husband with an axe on his head
 
Bikaner. A case of wife attacking husband with an axe has come to light. In this regard, Rakesh son of Shakar Das, resident of Sherpur, has filed a case against his wife Priyanka in Mahajan police station.
 
The incident took place late night on 29 September. In this regard, the applicant told that he had gone to sleep on 29 September. Late night his wife attacked his head, hands and body with an axe. Due to which he was seriously injured. Police has registered a case on the basis of the applicant's report and started investigation.