बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल और शताक्षी सेवा संस्थान का चश्मा वितरण अभियान, 539 श्रमिकों को मिला लाभ

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल और शताक्षी सेवा संस्थान ने श्रमिक दिवस के अवसर पर 539 श्रमिकों और उनके परिवारों को चश्मे वितरित किए। विधायक सिद्धि कुमारी ने इस अभियान की सराहना की।

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल और शताक्षी सेवा संस्थान का चश्मा वितरण अभियान, 539 श्रमिकों को मिला लाभ
. .

बीकानेर में श्रमिकों के लिए चश्मा वितरण अभियान: 539 श्रमिकों को मिले चश्मे, विधायक सिद्धि कुमारी ने किया समर्थन

बीकानेर, 14 मई: बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल और शताक्षी सेवा संस्थान द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 539 श्रमिकों और उनके परिवारों को चश्मे वितरित किए गए। यह आयोजन बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी और राजस्व अपील अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर श्रमिकों और मण्डी कर्मचारियों की लंबी कतारें देखी गई।

विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के सबसे जरूरतमंद वर्ग को मदद मिलती है। उन्होंने बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल और शताक्षी सेवा संस्थान के 'दृष्टि है तो सृष्टि है' अभियान और मिशन एक लाख चश्मे वितरण की सराहना की और इस नेक कार्य में भागीदारी को गर्व का विषय बताया।

राजस्व अपील अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है और बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल इस दिशा में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

शताक्षी सेवा संस्थान के महंत करणी प्रताप सिंह ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सेवा प्रदान करना है और चश्मा वितरण के बाद उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने का अगला कदम उठाया जाएगा।

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के संचिव संजय जैन सांड ने कहा कि 1 मई को आयोजित शिविर में 1,067 श्रमिकों और उनके परिवारों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 539 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। वहीं 41 मरीजों का ऑपरेशन जयपुर स्थित अस्पताल में किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन किशन लोहिया ने किया और कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस चश्मा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।