हिमांशु टाक बने बीकानेर जिलाध्यक्ष, राजस्थानी मोटयार परिषद

हिमांशु टाक बने बीकानेर जिलाध्यक्ष, राजस्थानी मोटयार परिषद
बीकानेर | MyCityDilSe.com
राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्षरत राजस्थानी मोटयार परिषद ने बीकानेर जिले का नया नेतृत्व तय कर दिया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदान सिंह झोलावास ने एडवोकेट हिमांशु टाक को बीकानेर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
हिमांशु टाक लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्तमान में वे भाजपा गंगाशहर मण्डल में भी पदाधिकारी हैं। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए वे पिछले 10 वर्षों से परिषद से जुड़े हुए हैं और लगातार कार्य कर रहे हैं।
संगठन ने जताया विश्वास
परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों ने हिमांशु टाक की कार्यशैली और भाषा प्रेम को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। नियुक्ति के बाद हिमांशु टाक ने कहा—
“संगठन ने मुझे जिले की अहम जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इसे निभाऊंगा और बीकानेर जिले में संगठन को और मजबूत बनाने का कार्य करूंगा।”
कार्यकर्ताओं में उत्साह
हिमांशु टाक के जिलाध्यक्ष बनने की खबर से परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके नेतृत्व में संगठन को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई।
Himanshu Tak becomes Bikaner District President, Rajasthani Motiyar Parishad
Bikaner | MyCityDilSe.com
The Rajasthani Motiyar Parishad, which is fighting for the recognition of Rajasthani language, has decided the new leadership of Bikaner district. The National President of the Parishad, Shivdan Singh Jholawas, has appointed Advocate Himanshu Tak as the District President of Bikaner.
Himanshu Tak has been active in the social and political field for a long time. Currently, he is also an officer in the BJP Gangashahar Mandal. He has been associated with the Parishad for the last 10 years and is continuously working for the recognition of Rajasthani language.
The organization expressed confidence
The top officials of the Parishad entrusted this responsibility to Himanshu Tak in view of his working style and love for the language. After the appointment, Himanshu Tak said—
“The organization has given me an important responsibility of the district. I will fulfill it with full devotion and honesty and will work to strengthen the organization in Bikaner district.”
Enthusiasm among workers
There is an atmosphere of happiness among the workers and office bearers of the council with the news of Himanshu Tak becoming the district president. Everyone expressed hope to further strengthen the organization under his leadership.