बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अभिनव पहल: रेल फाटक ऐप, वेबसाइट व जॉब पोर्टल का शुभारंभ
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल 15 सितंबर को रेल फाटक ऐप, जॉब पोर्टल और वेबसाइट का शुभारंभ करेगा। यह पहल कोटगेट व सांखला फाटक जाम की समस्या से राहत दिलाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी।

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अभिनव पहल: रेल फाटक ऐप, वेबसाइट व जॉब पोर्टल का शुभारंभ
बीकानेर | MyCityDilSe.com
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अभिनव पहल के तहत सोमवार 15 सितंबर को शाम 5 बजे रवीन्द्र रंगमंच में रेल फाटक ऐप, जॉब पोर्टल और वेबसाइट का भव्य शुभारंभ होगा। इस अवसर पर राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विष्नोई और विधायक जेठानंद व्यास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
रेल फाटक ऐप से मिलेगी राहत
कोटगेट और सांखला फाटक पर लंबे समय से लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से यह ऐप तैयार किया गया है। तकनीकी विशेषज्ञों, रेलवे अधिकारियों और व्यापारियों की राय के बाद इसे विकसित किया गया है। ऐप के जरिए राहगीर अपने मोबाइल से फाटक की स्थिति देखकर वैकल्पिक मार्ग चुन सकेंगे, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।
युवाओं के लिए जॉब पोर्टल
शुभारंभ कार्यक्रम में जॉब पोर्टल और वेबसाइट भी लॉन्च किए जाएंगे। इनके माध्यम से व्यवसायियों को योग्य कार्मिक और युवाओं को श्रेणीवार रोजगार अवसर मिलेंगे। बीकानेर के युवाओं को अब रोजगार की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा।
डिजिटल और प्रगतिशील बीकानेर
सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सिर्फ व्यापार और उद्योग तक सीमित नहीं है बल्कि समाज और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए भी कार्यरत है। यह ऐप एंड्रॉइड और एप्पल दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। साथ ही QR कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। भविष्य में इस ऐप को AI तकनीक से भी जोड़ा जाएगा।
ट्रेड एक्सपो की तैयारी
दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बीकानेर ट्रेड एक्सपो का भी आयोजन होगा। इसमें बी टू बी और बी टू सी दोनों श्रेणियों के उद्यमियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस एक्सपो से बीकानेर व्यापार को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम में जुगल राठी, संजय जैन सांड, विजय बाफना, दर्शन जैन सांड सहित व्यापार मंडल के अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे।