सनसनी: बीकानेर में गैंगस्टरों का टारगेट बने युवा कारोबारी के मकान पर फायरिंग, CCTV फुटेज में दिखे शूटर

बीकानेर में सनसनी, गैंगस्टरों ने युवा कारोबारी सुखदेव चायल के घर पर 7 राउंड फायरिंग की। CCTV फुटेज सामने आया, पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी की और कई एंगल से जांच शुरू की।

 0
सनसनी: बीकानेर में गैंगस्टरों का टारगेट बने युवा कारोबारी के मकान पर फायरिंग, CCTV फुटेज में दिखे शूटर
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

सनसनी: बीकानेर में गैंगस्टरों का टारगेट बने युवा कारोबारी के मकान पर फायरिंग, CCTV फुटेज में दिखे शूटर

बीकानेर। जिले में बुधवार अल सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गैंगस्टरों के शूटरों ने युवा कारोबारी सुखदेव चायल के सादुल गंज स्थित घर पर फायरिंग कर दी। बाइक पर आए दो शूटरों ने करीब 7 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। गोली मकान के डायनिंग हॉल के बाहर लगे कांच और सिलिंग पर लगी।

वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बाइक पर पीछे बैठा शूटर मकान की दीवार के ऊपर से फायरिंग करता साफ नजर आ रहा है।

सूचना मिलने के बाद SP कावेन्द्र सिंह सागर ने जिलेभर में कड़ी नाकाबंदी करवाई और खुद पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल ही में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के नेटवर्क से जुड़े हथियार सप्लायरों को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि कारोबारी सुखदेव चायल को शूट करने की साजिश रची जा रही थी।

ASP सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि पुलिस वारदात के कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें फिरौती का एंगल भी शामिल है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।