बीकानेर देहात भाजपा ने घोषित की "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति
बीकानेर देहात भाजपा ने "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति" की घोषणा की। महेश झवर जिला संयोजक और पवन महनोत, सुरेन्द्र स्वामी सह संयोजक बने।
बीकानेर देहात भाजपा ने घोषित की "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति" की घोषणा की। इस जिला स्तरीय समिति में महेश झवर को जिला संयोजक, जबकि पवन महनोत और सुरेन्द्र स्वामी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि यह समिति आगामी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि जीएसटी 2.0 नाम की यह नई व्यवस्था हर परिवार, छोटे व्यापारियों और उद्योग जगत के लिए राहत लेकर आएगी। भाजपा का मानना है कि इस सुधार से व्यापारियों का बोझ कम होगा और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
Bikaner Rural BJP announced "Next Generation GST Reform Committee
Bikaner. As per the instructions of Bharatiya Janata Party State President Madan Rathore, Bikaner Rural BJP President Shyam Pancharia announced the "Next Generation GST Reform Committee". In this district level committee, Mahesh Jhawar has been appointed as the District Coordinator, while Pawan Mahnot and Surendra Swami have been appointed as co-conveners.
District Media Coordinator Manish Soni said that this committee will play an important role in the upcoming programs. District President Shyam Pancharia said that in India moving forward in the 21st century, Next Generation Reform will prove to be a double dose of support and growth for the country.
He said that this new system named GST 2.0 will bring relief to every family, small traders and industry. BJP believes that this reform will reduce the burden of traders and will give new impetus to economic development.


