बीकानेर: तोलियासर भेरुजी गली में जमकर चले थप्पड़-मुक्के, छीन लिए पैसे और चैन

 0
बीकानेर: तोलियासर भेरुजी गली में जमकर चले थप्पड़-मुक्के, छीन लिए पैसे और चैन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: तोलियासर भेरुजी गली में जमकर चले थप्पड़-मुक्के, छीन लिए पैसे और चैन

बीकानेर। सामान लेने के लिए गए युवक के साथ मारपीट की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में व्यास कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले गोविंद नारायण शुक्ला ने 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 अप्रेल की शाम की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा तोलियासर भैरूजी गली में सामान लेने के लिए गया हुआ था। कुछ ही देर में उसके बेटे ने फोन कर कहा कि आप जल्दी आओ लोग मुझे मार रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें:समाज के 4 स्तंभों - महिला, युवा, गरीब और किसान के विकास का संकल्प पत्र– अर्जुनराम मेघवाल - 

प्रार्थी ने बताया कि 3-4 लोगों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जेब से पैसे निकाल लिए। इस दौरान उसके होठ पर चोट लगी और खुन आने लगा। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों न े उसके साथ मारपीट करते हुए सोने की चैन छीन लिए और मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bikaner: Toliasar slapped and punched fiercely in Bheruji street, snatched money and peace.

Bikaner. There has been a news of assault on a young man who had gone to collect the goods. In this regard, Govind Narayan Shukla, resident of Vyas Colony area, has filed a case against 3-4 unknown persons in Kotgate police station. The incident took place on the evening of 15 April. The applicant told that his son Toliasar had gone to Bhairuji street to buy goods. Within some time his son called and said, come quickly, people are beating me.

Also read this news:- Resolution letter for the development of 4 pillars of society – women, youth, poor and farmers – Arjunram Meghwal -

The applicant told that 3-4 people beat him with punches and took out money from his pocket. During this, his lip got hurt and started bleeding. According to the applicant, the accused beat him, snatched his gold chain and threatened to kill him. Based on the report of the applicant, the police have registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT