बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में अचानक जमीन धंसने से फैली अफरातफरी

 0
बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में अचानक जमीन धंसने से फैली अफरातफरी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में अचानक जमीन धंसने से फैली अफरातफरी

बीकानेर के लूणकरनसर में मंगलवार सुबह एक खेत में अचानक जमीन धंस गई। करीब तीस से चालीस फीट तक धंसी जमीन को देखने प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि अचानक ये जमीन क्यों धंस गई। जमीन एक खेत में धंसी है, ऐसे मेंकिसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

लूणकरनसर के सहजरासर गांव के पास एक खेत में किसान सुबह पहुंचा तो उसने देखा कि करीब एक बीघा जमीन धंस गई है। उबड़-खाबड़ जमीन कहीं छोटे-छोटे टीले तो बीच में से टूटकर नीचे तक धंस गए। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यहां से जमीन नीचे चली गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-   बीकानेर: तोलियासर भेरुजी गली में जमकर चले थप्पड़-मुक्के, छीन लिए पैसे और चैन - 

रेत होने के कारण कटाव भी साफ नजर आ रहा है।लूणकरणसर के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर धंसी हुई जमीन सुबह देखी गई। माना जा रहा है कि सोमवार की देर रात ये घटना हुईहै। 

लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीनकैसे धंसी, ये चर्चा का विषय है।  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही टाइ गर फोर्स के सदस्य भी मौके पर हैं। काफी गहराई तक धंसी जमीन कितनी धंसी है, इसकी पड़ताल की जा रही है। मौके पर ये करीब तीस चालीस फिट गहरी नजर आ रही है और सड़क का एक हिस्सा भी धस गया है। साथ ही कई पेड़ पौधे भी जमीन में समा गये।

Panic spread due to sudden land subsidence in Lunkaransar area of Bikaner.

On Tuesday morning, suddenly the ground caved in a field in Lunkaransar, Bikaner. Administrative officials have also reached the spot to see the sunken land of about thirty to forty feet. The reason as to why the land suddenly caved in is not yet clear. The land is submerged in a field, so there was no damage of any kind.

When the farmer reached a field near Sahajrasar village of Lunkaransar in the morning, he saw that about one bigha of land had sunk. The land was rough and at some places small mounds broke in the middle and sank to the bottom. It is clearly visible that the ground has gone down from here.

Due to presence of sand, erosion is also clearly visible. Sunken land was seen in the morning on Dhani Bhopalram Road from Sahajrasar village of Lunkaransar. It is believed that this incident happened late on Monday night.

How more than one bigha of land sank is a matter of discussion. Along with administrative officials, members of Tiger Force are also on the spot. The depth to which the ground has sunk is being investigated. It appears to be about thirty to forty feet deep at the spot and a part of the road has also sunk in. Many trees and plants also got buried in the ground.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT