गोचर ओरण संरक्षण संघ की रणनीति बैठक, संतों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी

बीकानेर गोचर ओरण संरक्षण संघ ने 13 सितंबर को बड़ी बैठक बुलाई, बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गोचर अधिग्रहण का किया जाएगा विरोध।

 0
गोचर ओरण संरक्षण संघ की रणनीति बैठक, संतों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

गोचर ओरण संरक्षण संघ की रणनीति बैठक, संतों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी

बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर विकास योजना 2043 में गोचर भूमि को अधिग्रहण करने के निर्णय का विरोध तेज हो गया है। इसी संदर्भ में गोचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान की ओर से 13 सितंबर को प्रातः 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक आनंद निकेतन, मोहता भवन (बड़े हनुमान जी मंदिर के सामने, अटल बिहारी पार्क बीकानेर) में होगी।

इस बैठक में बीकानेर क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाएं, गोसेवक, गोचर संरक्षण समितियां और जागरूक नागरिक शामिल होंगे। संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार बरडीया ने बताया कि गोचर भूमि बीकानेर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है, जिसे किसी भी स्थिति में बीकानेर विकास प्राधिकरण को अधिग्रहण करने नहीं दिया जाएगा।

बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी और बीकानेर के वरिष्ठ संतों व समाज के प्रबुद्धजन इस चर्चा में शामिल होंगे। संघ का स्पष्ट कहना है कि बीकानेर की एक-एक इंच गोचर भूमि की रक्षा की जाएगी और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।