बीकानेर में अग्रवाल गेस्ट हाउस का भव्य शुभारंभ, समाजसेवी शंकर अग्रवाल व सुनीता अग्रवाल ने किया उद्घाटन
बीकानेर मुख्य बाजार डागा बिल्डिंग में समाजसेवी शंकर अग्रवाल और सुनीता अग्रवाल ने वातानुकूलित अग्रवाल गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

बीकानेर में अग्रवाल गेस्ट हाउस का भव्य शुभारंभ, समाजसेवी शंकर अग्रवाल व सुनीता अग्रवाल ने किया उद्घाटन
बीकानेर, 30 मई। MYCITYDILSE
बीकानेर के मुख्य बाजार डागा बिल्डिंग सब्जी मंडी में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वातानुकूलित अग्रवाल गेस्ट हाउस का भव्य शुभारंभ समाजसेवी शंकर अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी सुनीता अग्रवाल व नन्ही खुशी अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गेस्ट हाउस के संचालक देवेंद्र नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गेस्ट हाउस में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि आगंतुकों को सर्वोत्तम अनुभव मिल सके।
शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बीकानेर के उद्योग जगत के व्यापारी, राजनेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों में साहिल बंसल, दिन दयाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजू गैरसरिया सहित भाजपा युवा नेता श्याम मोदी और राजकुमार प्रजापत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शंकर अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं।
देवेंद्र नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गेस्ट हाउस का निर्माण नव तकनीकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस नए गेस्ट हाउस के शुभारंभ से बीकानेरवासियों को एक और आरामदायक ठहरने का विकल्प मिलेगा।
इस उद्घाटन समारोह ने बीकानेर के व्यापारिक और सामाजिक क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
Grand inauguration of Agrawal Guest House in Bikaner, inaugurated by social worker Shankar Agarwal and Sunita Agarwal
Bikaner, May 30. MYCITYDILSE
The grand inauguration of the air-conditioned Agrawal Guest House equipped with state-of-the-art facilities in the main market Daga Building Sabzi Mandi of Bikaner was done by the hands of social worker Shankar Agarwal, his wife Sunita Agarwal and little Khushi Agarwal. On this occasion, the operator of the guest house Devendra Narendra Agarwal said that all the modern amenities have been provided in the guest house, so that the visitors can get the best experience.
Hundreds of Bikaner's industrialists, politicians and dignitaries were present on the occasion of inauguration. Guests Sahil Bansal, Din Dayal Agarwal, Vikas Agarwal, Raju Gairsaria along with BJP youth leader Shyam Modi and Rajkumar Prajapat presented a bouquet of flowers to Shankar Agarwal and wished him.
Devendra Narendra Agarwal said that the guest house has been constructed keeping in mind the new technical facilities. The inauguration of this new guest house will provide Bikaner residents with another comfortable accommodation option.
The inauguration ceremony infused a new energy into the business and social sector of Bikaner.