बीकानेर: सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

बीकानेर: सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

बीकानेर: सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खारा गांव के पास बुधवार को बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार चाचा-भतीजी गंभीर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चाचा ने दम तोड़ दिया। 

पुलिस के अनुसार खारा निवासी मघाराम कांटिया अपनी भतीजी टीना के साथ बुधवार सुबह करीब 8 बजे गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने बाईक को टक्कर मार दी। खारा टोल प्लाजा की एम्बुलेंस ने राहगीरों की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। 

जहां मघाराम कांटिया की मौत हो गई। लड़की टीना की हालत गंभीर है। खारा टोल प्लाजा आरपीओ राकेश गर्वा के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चाचा-भतीजी दोनों दूर जा गिरे। डंपर बाइक को दस फीट तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना के दौरान डंपर के अगले हिस्से में आग भी लग गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

Bikaner: Bike rider uncle dies in road accident, nephew injured

Bikaner. A dumper full of gravel hit a bike near Khara village on National Highway 62 on Wednesday. The uncle and niece riding the bike were seriously injured. Both were admitted to the trauma center of PBM Hospital for treatment. Where the uncle died.

According to the police, Magharam Kantia, a resident of Khara, was coming towards the village with his niece Tina at around 8 am on Wednesday. Meanwhile, a dumper full of gravel coming from Bikaner hit the bike. The ambulance of Khara toll plaza took the injured to PBM hospital with the help of passersby.

Where Magharam Kantia died. The girl Tina's condition is critical. According to Khara toll plaza RPO Rakesh Garva, the collision was so severe that both the uncle and niece riding the bike fell away. The dumper dragged the bike for ten feet. During the accident, the front part of the dumper also caught fire. The villagers controlled the fire by pouring water.