राजस्थान पेन्शनर इंजीनियर्स सोसायटी , बीकानेर द्वारा "होली मिलन समारोह" मनाया
राजस्थान पेन्शनर इंजीनियर्स सोसायटी , बीकानेर द्वारा "होली मिलन समारोह" मनाया
बीकानेर।"राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियरिंग सोसायटी, बीकानेर" के मिडिया प्रभारी इं रवि प्रकाश माथुर द्वारा बताया गया कि सोसायटी ने आज 6 अप्रैल को होली मिलन समारोह, राजमंदिर मेरिज पैलेस, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया में अपने सदस्यों व उनके परिवार जनों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम में सदस्यों एवं परिवारजनों के द्वारा गीत, गज़ल, कविता, भजन आदि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इन में इं नरेंद्र सिंह राजपुरोहित,इं जावेद मिर्जा, इं कमल कान्त सोनी, इं विद्या भूषण शर्मा,इं लक्ष्मी कान्त पाण्डिया, इं अरूण कुमार पाण्डेय सपत्नीक,इं जगदीश लाल टेलर,इं एम.एम.मूॅंधडा, श्री मति उर्मिला शर्मा, श्री मति कृष्णा मलिक व अन्य सदस्यों ने गायन और भजन प्रस्तुतियां दी।
इनके अतिरिक्त *रेश डांसिंग एकेडमी* के छोटे छोटे बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी, महासचिव इं कमल कान्त सोनी, द्वारा सोसायटी की गतिविधियों से अवगत कराया गया व संरक्षक इं महेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया तथा मीडिया को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अन्त में इं एम.एम.मूॅंधडा द्वारा सभी को धन्यवाद दिया तथा सहभोज के लिए आमंत्रित किया।