पुलिस की सख्ती:रात आठ बजे बाद शराब ठेकों के बाहर दिखी पुलिस की सख्ती, आज से बंद दुकान में भी नहीं बैठ सकेंगे सेल्समैन

पुलिस की सख्ती:रात आठ बजे बाद शराब ठेकों के बाहर दिखी पुलिस की सख्ती, आज से बंद दुकान में भी नहीं बैठ सकेंगे सेल्समैन

पुलिस की सख्ती:रात आठ बजे बाद शराब ठेकों के बाहर दिखी पुलिस की सख्ती, आज से बंद दुकान में भी नहीं बैठ सकेंगे सेल्समैन

बीकानेर। रात को 8 के बाद शराब बिकी तो संबंधित पुलिस थाने के एसएचओ सस्पेंड होंगे। बीट कांस्टेबल पर भी गाज गिरेगी। एसीएस होम की ओर से पुलिस अधिकारियों को मैसेज मिला है कि बीकानेर में रात 8 के बाद दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिक रही है। 

उसके बाद से पुलिस अधिकारियों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। एसपी ने शहर के सभी पुलिस थानों के एसएचओ को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर रात 8 के बाद दुकानों पर शराब बिकी तो सस्पेंड किया जाएगा। 

उन्हें 16 सीसी की चार्ज सीट दी जाएगी। एसपी ने बीट कांस्टेबल, इवनिंग गस्त अधिकारी, चेतकइंचार्ज की भी जिम्मेदारी तय की है कि रात को 8 बजे शराब की दुकानें बंद हो जाए। चेतावनी के बाद एसएचओ ने शराब की दुकानों पर पहरा लगा दिया है। दुकानदारों को हिदायत दी है और बीट कांस्टेबल को शराब की दुकानों पर नजर रखने के लिए कहा है।

Police strictness: Police strictness seen outside liquor shops after 8 pm, from today salesmen will not be able to sit even in closed shops

Bikaner. If liquor is sold after 8 pm, the SHO of the concerned police station will be suspended. Beat constables will also be punished. Police officers have received a message from ACS Home that liquor is being sold illegally in shops after 8 pm in Bikaner.

After that, police officers have started taking strict action. SP has given a strict warning to SHOs of all police stations in the city that if liquor is sold in shops after 8 pm, they will be suspended.

They will be given a charge sheet of 16 CC. SP has also fixed the responsibility of beat constable, evening patrol officer, Chet Incharge that liquor shops should be closed at 8 pm. After the warning, SHO has put guards on liquor shops. Shopkeepers have been instructed and beat constables have been asked to keep an eye on liquor shops.