38 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

38 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

गांव सतासर में रविवार शाम को एक मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रवणसिंह 38 वर्ष पुत्र सुगनसिंह राजपूत ने अपने खेत की ढाणी में बने झोपड़े में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

युवक का एक साल पहले दुर्घटना में एक पैर गवा दिया था। इसी के चलते युवक तनाव में रहता था और बीती रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के चाचा ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।

38-year-old youth commits suicide by hanging himself

A mentally disturbed youth committed suicide by hanging himself in village Satasar on Sunday evening. Shravan Singh, 38 years old son of Sugan Singh Rajput committed suicide by hanging himself with a rope in a hut built in his farm.

The youth had lost one leg in an accident a year ago. Due to this, the youth was under stress and committed suicide by hanging himself last night. The deceased's uncle has registered a case in the police station.