बीकानेर में भीषण गर्मी की वजह से लगी आग? नहीं, वायरल वीडियो केरल का है
बीकानेर में भीषण गर्मी की वजह से लगी आग? नहीं, वायरल वीडियो केरल का है
इस साल गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी की सबसे बुरी मार राजस्थान को झेलनी पड़ रही है. राजस्थान के फलौदी में दिन में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस और बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
आज बीकानेर में आग का तांडव ????????
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं!#FireAccident pic.twitter.com/7pd0wXunMV — ???????? Vishal JyotiDev Agarwal ???????? (@JyotiDevSpeaks) May 26, 2024
इसी बीच, भीषण आग की लपटों से गुजरती एक जेसीबी मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये वीडियो बीकानेर में भीषण गर्मी से लगी आग का है. एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बीकानेर में अधिक तापमान से जल कनेक्शन के पाइपों में लगी भीषण आग.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है
वायरल वीडियो बीकानेर का नहीं, बल्कि केरल के उडुक्की शहर का है जहां मार्च के महीने में आग लग गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘24 न्यूज’ नाम के यूट्यूब चैनल की एक न्यूज रिपोर्ट में मिला, जिसे यहां 1 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये घटना केरल के इडुक्की शहर में पूपारा शहर की है, जहां प्लास्टिक पाइपों में आग लग गई थी.
इस जानकारी की मदद से खोजने पर हमें 1 मार्च की ‘मनोरमा ऑनलाइन’ की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा हुआ था. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जल जीवन मिशन’ की जल आपूर्ति योजना के लिए इडुक्की पूपारा ग्राम कार्यालय के पास रखे गए पाइपों में आग लग गई थी. इस घटना में करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के पाइप जलकर नष्ट हो गए. हालांकि, अर्थमूविंग मशीनों की मदद से लाखों रुपये के पाइप को हटा लिया गया था. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
हमें 1 मार्च 2024 की ही ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट मिली. इसमें भी इसे केरल की इडुक्की की घटना का बताया गया है.
इस घटना के दूसरे ऐंगल से शूट किए हुए कई वीडियो हमें यूट्यूब पर मिले. साफ है, केरल में भीषण आग की घटना के वीडियो को बीकानेर का बता कर शेयर किया जा रहा है
Fire broke out in Bikaner due to extreme heat? No, the viral video is from Kerala
This year the heat is at its peak. Rajasthan is facing the worst brunt of the heat. The maximum temperature during the day was recorded at 50 degrees Celsius in Phalodi, Rajasthan, while it reached 48.8 degrees Celsius in Barmer and 47.2 degrees Celsius in Bikaner.
Meanwhile, the video of a JCB machine passing through the massive flames is going viral on social media. According to social media users, this video is of fire that broke out due to extreme heat in Bikaner. While sharing the viral video, an ex-user wrote, “Major fire broke out in water connection pipes in Bikaner due to high temperature.” An archived version of this post can be viewed here
The viral video is not from Bikaner, but from Udukki city of Kerala where a fire broke out in the month of March.
How did you find out the truth?
On reverse searching the keyframes of the viral video, we found it in a news report of a YouTube channel named '24 News', which was uploaded here on March 1, 2024. According to the information given with the video, this incident took place in Poopara town in Idukki city of Kerala, where plastic pipes caught fire.
On searching with the help of this information, we found a report of 'Manorama Online' dated March 1, which contained a screenshot of the viral video. According to this report, the pipes kept near Idukki Poopara village office for the water supply scheme of 'Jal Jeevan Mission' had caught fire. In this incident, pipes worth more than Rs 2 crore were burnt and destroyed. However, pipes worth lakhs of rupees were removed with the help of earthmoving machines. The cause of the fire has not been known yet.
We got the report of ‘The Hindu’ only on March 1, 2024. In this also it has been described as an incident in Idukki, Kerala.
We found many videos of this incident shot from other angles on YouTube. It is clear that the video of the massive fire incident in Kerala is being shared as being from Bikaner.