श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान जागरूकता: MBDD टीम की पहल को ग्रामीणों का मिला समर्थन

मोमासर में MBDD टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरपंच सरिता देवी और उपसरपंच जुगराज संचेती ने बैनर अनावरण किया। टीम ने ग्रामीणों में रक्तदान और समाजहित के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

 0
श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान जागरूकता: MBDD टीम की पहल को ग्रामीणों का मिला समर्थन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान जागरूकता: MBDD टीम की पहल को ग्रामीणों का मिला समर्थन

मोमासर | MyCityDilSe.com
श्रीडूंगरगढ़ में समाजहित और जनजागरूकता की दिशा में कार्यरत MBDD टीम ने आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर टीम ने साध्वी प्रमिला कुमारी जी के दर्शन कर मंगल पाठ का श्रवण किया और उसके बाद गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच सरिता देवी संचेती और उपसरपंच जुगराज संचेती ने बैनर का अनावरण किया। इस अनावरण के साथ ग्रामीणों में उत्साह और जागरूकता का संचार हुआ।

कैंप प्रभारी अशोक झाबक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और आगामी रक्तदान कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता का आश्वासन दिया। यह आयोजन टीम की निरंतर सक्रियता और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद मोमासर, श्री भोमिया दादा सेवा समिति, अणुव्रत समिति सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।
टीम का उद्देश्य गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों को रक्तदान और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना है।