मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब होगी राजस्थान में धमाकेदार एंट्री

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब होगी राजस्थान में धमाकेदार एंट्री

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब होगी राजस्थान में धमाकेदार एंट्री

प्रदेश में मौसम के अजीब संयोग देखने को मिल रहे हैं. उत्तरी राजस्थान में बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है. जबकि पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में मानसून  का इंतजार है. बीते सोमवार की बात करें तो प्रदेश में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में पारा चढ़ने के साथ ही अधिकतम तापमान जैसलमेर  में 45.0 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान बीकानेर और जोधपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी हिस्से में अभी भी प्री-मानसून का इंतजार
उधर, राज्य के पश्चिमी हिस्से में अभी भी प्री-मानसून  की बारिश का इंतजार है, क्योंकि यहां पारा अभी भी पहले जितना ही बढ़ा हुआ है. जयपुर मौसम विभाग  के अनुसार आने वाले 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान इन जिलों या इसके आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है. जिसके चलते पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश का इंतजार खत्म होने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू 
इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान में मानसून के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. क्योंकि मानसून उत्तरी सीमा से गुजर रहा है. जिसके चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अब परिस्थितियां अनुकूल हैं.  अगले सात दिनों में मानसून ने गुजरात और एमपी के ज्यादातर जिलों को कवर कर लिया है. साथ ही आने वाले दो दिनों में राजस्थान में मानसून का आगमन लगभग तय माना जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने भी 26 से 28 के बीच राजस्थान में मानसून के आगमन की संभावना जताई है. मानसून गुजरात से उदयपुर और एमपी से कोटा में प्रवेश करेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 और 28 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Monsoon has picked up pace, know when it will make a grand entry in Rajasthan

Strange weather coincidences are being seen in the state. Rain has brought relief to the people in northern Rajasthan. While monsoon is awaited in western, southern and eastern Rajasthan. Talking about last Monday, light rain was recorded with lightning at some places in the state. At the same time, with the mercury rising in western Rajasthan, the maximum temperature was recorded at 45.0 degree Celsius in Jaisalmer and the minimum temperature was recorded at 33.2 degree Celsius in Bikaner and Jodhpur.

Pre-monsoon still awaited in the western part
On the other hand, pre-monsoon rain is still awaited in the western part of the state, because the mercury here is still as high as before. According to the Jaipur Meteorological Department, the temperature of Jodhpur, Bikaner division and some parts of Shekhawati may increase by 2-3 degree Celsius in the coming 72 hours. During this time, the maximum temperature in these districts or its surrounding areas can reach 43 to 45 degree Celsius. Along with this, a new western disturbance is also formed in south-western Rajasthan and its surrounding areas. Due to which, during the last 24 hours, the wait for rain in eastern Rajasthan is over as well as light to moderate rain may occur.

Monsoon countdown begins

With this, according to the Indian Meteorological Department (IMD), the countdown for the arrival of monsoon in Rajasthan has started. Because the monsoon is passing through the northern border. Due to which the conditions are now favorable for the southwest monsoon to move forward. In the next seven days, the monsoon has covered most of the districts of Gujarat and MP. Also, the arrival of monsoon in Rajasthan in the coming two days is almost certain. The Meteorological Center has also predicted the arrival of monsoon in Rajasthan between 26 and 28. Monsoon will enter Udaipur from Gujarat and Kota from MP. The Meteorological Center has warned of heavy rain on 27 and 28 June.