राजस्थान की हृदय विदारक घटना: सड़क पर चिपकी मिलीं 2 लड़कियों की लाशें
राजस्थान की हृदय विदारक घटना: सड़क पर चिपकी मिलीं 2 लड़कियों की लाशें
राजस्थान के कोटा शहर में आज सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं । हादसे में दो युवतियों की बुरी तरह कुचलने से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस को सड़क से चिपकी हालत में दोनो के शव उठाने पड़े। हादसा कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में आज सवेरे हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनो लड़कियों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
कोटा-बारां हाइवे पर दिखा यह खौफनाक मंजर
दरअसल आज सवेरे करीब साढ़े आठ बजे के आसपास सिमलिया कस्बे में रहने वाली ज्योति और वर्षा फैक्ट्री जाने के लिए अपने घर से निकली थी। वहां पर दोनो सिलाई भी सीख रहीं थी और अन्य काम भी करती थीं। दोनो कोटा - बारां हाइवे पर पावर हाउस बस्ती के सामने बस स्टॉप के नजदीक खड़ी बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान रोड के दूसरी ओर तेजी से दौड़ रही ईनोवा कार के चालक ने कार से संतुलन खो दिया। कार डिवाईडर की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी ओर खड़ी वर्षा और ज्योति को रौंदती चली गई। दोनो ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।
जानिए क्यों हुआ यह भीषण हादसा
पुलिस ने बताया कि ईनोवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि वह रात तीन बजे से गाड़ी चला रहा है। पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी आने के कार गाड़ी बेकाबू हुई और फिर इस तरह का हादसा हुआ है।
Rajasthan's heart-wrenching incident: Bodies of 2 girls found stuck on the road,
A major road accident took place in Kota city of Rajasthan this morning. Two girls died after being crushed badly in the accident. The accident was so terrible that the police had to lift the bodies of both stuck to the road. The accident took place this morning in Simaliya police station area of Kota district. Police said that the bodies of both the girls have been kept in the mortuary.
This horrifying scene was seen on Kota-Baran highway
Actually, Jyoti and Varsha, who live in Simaliya town, left their house to go to the factory around 8:30 am this morning. Both were learning sewing there and also doing other work. Both were standing near the bus stop in front of Power House Basti on Kota-Baran highway and were waiting for the bus. Meanwhile, the driver of an Innova car running fast on the other side of the road lost control of the car. The car broke the divider railing and ran over Varsha and Jyoti standing on the other side. Both died on the road.
Know why this terrible accident happened
The police said that the Innova driver has been taken into custody. He said that he was driving the car since 3 o'clock in the night. The police believes that the car went out of control due to drowsiness and then such an accident happened.