दोस्त की शादी में डांस को लेकर भिड़े दो गुट, मारपीट के बीच एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दोस्त की शादी में डांस को लेकर भिड़े दो गुट, मारपीट के बीच एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दोस्त की शादी में डांस को लेकर भिड़े दो गुट, मारपीट के बीच एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या

राजस्थान के कोटामें एक शादी समारोह  के बीच दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. इस दौरान झड़प में 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.

एजेंसी के अनुसार, कोटडी के छावनी इलाके का रहने वाला 22 वर्षीय अमन सिंह राजपूत और विज्ञाननगर इलाके का रहने वाला 20 वर्षीय गणेश राठौड़ उर्फ अरविंद बुधवार रात अपने दोस्त सचिन की शादी में शामिल होने सिंता गांव पहुंचे थे.

थाना प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि शादी में अमन सिंह और गणेश राठौर का बारात में डांस को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. इसके बाद दूसरे ग्रुप के कुंभराज मेघवाल और कमल केवट ने अमन सिंह राजपूत के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अमन को बचाने पहुंचे गणेश राठौर को भी चाकू मार दिया. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. इसके बाद दोनों घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह अमन सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया. वहीं गणेश राठौड़ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अमन सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वारदात को लेकर एसपी ने क्या बताया?
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने सिंटा गांव के कुंभराज मेघवाल और बालिता क्षेत्र के कमल केवट के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. घटना को लेकर बूंदी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हनुमान प्रसाद ने कहा कि दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोटा से पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है

Two groups clashed over dance at a friend's wedding, a young man was stabbed to death amid the fight.

Two groups clashed during a wedding ceremony in Kota, Rajasthan. During this clash, a 22-year-old youth was stabbed to death, while another was injured. There was a stir in the wedding procession after the incident. People started running here and there. As soon as the information was received, the police reached the spot and took stock of the incident.

According to the agency, 22-year-old Aman Singh Rajput, resident of Cantonment area of Kotdi, and 20-year-old Ganesh Rathod alias Arvind, resident of Vigyan Nagar area, had reached Sinta village on Wednesday night to attend the wedding of their friend Sachin.

Police station in-charge Babulal Meena told that Aman Singh and Ganesh Rathore had a fight with some youth over dancing in the wedding procession. After this, Kumbhraj Meghwal and Kamal Kevat of the other group stabbed Aman Singh Rajput in the stomach, due to which he was seriously injured.

Ganesh Rathore, who came to save Aman, was also stabbed. After this the accused fled from the scene. After this, both the injured were taken to MBS Hospital in Kota, where Aman Singh Rajput died on Thursday morning. Ganesh Rathore is undergoing treatment in the hospital. The station in-charge said that after the post-mortem on Thursday morning, the body of Aman Singh was handed over to the family members.

What did the SP tell about the incident?
Following the complaint of the victim's family, the police have registered a case of murder and attempt to murder against Kumbhraj Meghwal of Sinta village and Kamal Kewat of Balita area. Regarding the incident, Bundi Superintendent of Police (SP) Hanuman Prasad said that both the accused were arrested from Kota on Thursday. Further investigation is underway in the case