JM पर सीएम भजनलाल ने ली उच्च स्तरीय बैठक, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

JM पर सीएम भजनलाल ने ली उच्च स्तरीय बैठक, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

JM पर सीएम भजनलाल ने ली उच्च स्तरीय बैठक, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  रविवार को दिल्ली दौरे पर हैं. शाम को राष्ट्रपति भवन में मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में वह शिरकत करेंगे. वहीं दिल्ली जाने से पहले CM भजनलाल ने CMO में जल जीवन मिशन और राज्य में बढ़ रहे  पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक ली.

जल जीवन मिशन में तेजी लाने के दिए निर्देश
अधिकारियों  के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में कहा कि पिछली सरकार के असहयोगी रवैये और करप्शन के चलते राजस्थान में  जल जीवन मिशन में शत- प्रतिशत काम नहीं हो पाया. जिसकी वजह से जल जीवन मिशन, जो PM मोदी के 'हर घर तक जल' पहुंचाने का सपना है वह समय रहते पूरा नहीं हो पाया.  इसलिए इस बार इसके कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूरा करना है.

परेशानियों का तुरंत करे निपटारा
 इसके अलावा मुख्यमंत्री ने  बैठक में प्रदेश में पेयजल संकट की बन रही स्थिति को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया. इस बारे में CM ने कहा कि  राज्य के किसी भी जिले में पेयजल संकट की स्थिति नहीं बनी चाहिए. इसकी मंत्री स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए और समय रहते परेशानियों का तुरंत निपटारा किया जाएं. 

बैठक में ये रहें मौजूद
 CMO में चली सीएम की बैठक में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मुख्य सचिव सुधांश पंत और विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

CM Bhajanlal held a high level meeting on JM, gave instructions to speed up the work

Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma is on a Delhi tour on Sunday. In the evening, he will attend the swearing-in ceremony of the Modi cabinet at Rashtrapati Bhavan. Before going to Delhi, CM Bhajanlal held a high level meeting with officials at CMO regarding Jal Jeevan Mission and the growing drinking water crisis in the state.

Instructions given to speed up Jal Jeevan Mission

In a meeting with officials, Chief Minister Bhajanlal Sharma gave instructions to speed up the work of Jal Jeevan Mission. He said in the meeting that due to the non-cooperative attitude and corruption of the previous government, 100 percent work could not be done in Jal Jeevan Mission in Rajasthan. Due to which Jal Jeevan Mission, which is PM Modi's dream of providing 'water to every house', could not be completed on time. Therefore, this time its work has to be expedited and it has to be completed as soon as possible.

Resolve problems immediately

Apart from this, the Chief Minister also took feedback from the concerned officials in the meeting about the situation of drinking water crisis in the state. Regarding this, the CM said that there should not be a drinking water crisis in any district of the state. It should be monitored continuously at the ministerial level and problems should be resolved immediately in time.

These people were present in the meeting

Water Supply Minister Kanhaiyalal Choudhary, Chief Secretary Sudhansh Pant and department officials were present in the CM's meeting held at the CMO.