मोदी की टी पार्टी में नहीं दिखे शेखावत! राजस्थान के इन सांसदों को मिल सकता है मंत्री पद

मोदी की टी पार्टी में नहीं दिखे शेखावत! राजस्थान के इन सांसदों को मिल सकता है मंत्री पद

मोदी की टी पार्टी में नहीं दिखे शेखावत! राजस्थान के इन सांसदों को मिल सकता है मंत्री पद

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. मोदी की टी पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अजमेर से सांसद भगीरथ चौधरी, अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल समेत राजस्थान के सांसद दिखे हैं. 

हालांकि गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें तीसरी बार उनकी टीम में शामिल किया है.  उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने मुझे लगातार तीसरी बार अपनी टीम में शामिल कर देश की सेवा करने का अवसर दिया है. हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक टीम के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे और देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे.

Shekhawat not seen in Modi's tea party! These MPs from Rajasthan can get ministerial posts

Narendra Modi is taking oath as minister for the third time today. Some ministers can also take oath with him. A video of Modi's tea party has surfaced. In which MPs from Rajasthan including Ajmer MP Bhagirath Chaudhary, Alwar MP Bhupendra Yadav and Bikaner MP Arjun Ram Meghwal are seen.

However, Gajendra Singh Shekhawat has told the media that Prime Minister Modi has included him in his team for the third time. He said, the Prime Minister has given me the opportunity to serve the country by including me in his team for the third consecutive time. We will work as a team under the leadership of the Prime Minister and will fulfill all the promises and will live up to the expectations and aspirations of the country.