राजस्थान में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, गिना दी मोदी की गारंटी
राजस्थान में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, गिना दी मोदी की गारंटी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर के दौरे पर हैं। अमित शाह ने सोमवार को राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया। यहां उन्होंने भजपा के शक्ति प्रमुख सम्मलेन को संबोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा के 400 पार के नारे को दोहराया।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जोधपुर, राजस्थान में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है।पहले और दूसरे चरण में राजस्थान की जनता को मतदान करना है और आप सभी को राजस्थान की जनता के पास नरेन्द्र मोदी का महान भारत की रचना का संदेश लेकर जाना है।
पीएम मोदी ने रखा 400 पार का लक्ष्य
अमित शाह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारे पीएम मोदी ने ने हमारे सामने 400 पार का लक्ष्य रखा है, 400 से ज्यादा सीटें NDA जीतेगा और 370 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिस में चुनाव नेताओं के दम पर नहीं बल्कि बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर जीते जाते हैं।
10 साल में देश के अंदर हर क्षेत्र में परिवर्तन
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में देश का झंडा बुलंद करने का काम किया है। इससे समग्र देश की जनता मोदी को तीसरी बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होने कहा कि 10 साल पहले देश में UPA की सरकार थी और देश के भविष्य को सोनिया-मनमोहन ने अंधकारमय बना दिया था, 2014 में देश और राजस्थान की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया और 10 साल में मोदी ने देश के अंदर हर क्षेत्र में परिवर्तन लाने का काम किया है।
हर सेकंड एक घर को नल का कनेक्शन
अमित शाह ने कहा कि मैं आज मोदी की गारंटी आपको बताने आया हूं, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होने कहा कि हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ढेर सारे काम किए हैं। 10 साल में हर दिन 37 स्टार्टअप रजिस्टर्ड करने का काम मोदी ने किया है, भारत में हर दिन 16 हजार करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन होते हैं, भारत में हर दिन 14 किमी रोड बनती है, भारत में हर दिन गैस के 50 हजार कनेक्शन देने का काम मोदी ने किया है, हर सेकंड एक घर को नल का कनेक्शन देने का काम भी मोदी और भाजपा ने किया है।
25 की 25 सीटें जीतकर लगानी है हैट्रिक
अमित शाह ने कहा कि 150 साल पुराने अंग्रेजों के कानून को हमने बदला, 100 साल पुरानी पार्लियामेंट बदली, नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद को उखाड़ फेंकने का काम किया है। उन्होने कहा कि 2014 में 55% वोट के साथ 25 की 25 सीटें राजस्थान की जनता ने मोदी को दी थी, 2019 में वोट बढ़कर 61% हुआ और फिर सभी 25 सीटें भाजपा को मिली, अब मोदी जी फिर से आए हैं, इस बार 70% वोट के साथ 25 की 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगानी है।
Amit Shah blows election bugle in Rajasthan, counts Modi's guarantee
Union Home Minister Amit Shah is on a visit to Jodhpur today. Amit Shah on Monday started the Lok Sabha election campaign in Rajasthan. Here, while addressing the Shakti Pramukh Sammelan of BJP, he once again repeated the slogan of BJP crossing 400.
Union Home and Cooperation Minister Amit Shah, while addressing the Shakti Kendra Pramukh Conference in Jodhpur, Rajasthan, said that the election bugle has been sounded. The people of Rajasthan have to vote in the first and second phase and all of you should reach out to the people of Rajasthan Narendra Modi has to carry the message of creating a great India.
PM Modi set a target of crossing 400
Amit Shah said that in this Lok Sabha election, our PM Modi has set a target of crossing 400, NDA will win more than 400 seats and BJP will win more than 370 seats. He said that BJP is such a party in which elections are won not on the strength of leaders but on the strength of booth workers.
Changes in every sector within the country in 10 years
Amit Shah said that Narendra Modi has done the work of raising the country's flag in the world. With this, the people of the entire country are ready to elect Modi as the Prime Minister for the third time. He said that 10 years ago there was a UPA government in the country and the future of the country was made dark by Sonia-Manmohan, in 2014 the people of the country and Rajasthan worked to make Modi the Prime Minister and in 10 years Modi made the country the Prime Minister. Work has been done to bring change in every field.
Tap connection to one household every second
Amit Shah said that today I have come to tell you Modi's guarantee, make Modi the Prime Minister for the third time, India will become the third largest economy in the world. He said that we have done a lot of work for infrastructure. Modi has done the work of registering 37 startups every day in 10 years, UPI transactions worth Rs 16 thousand crores are done every day in India, 14 km of roads are built every day in India, 50 thousand gas connections are given every day in India. Modi has done the work, Modi and BJP have also done the work of providing tap connection to one house every second.
Have to score a hat-trick by winning 25 seats out of 25.
Amit Shah said that we have changed the 150 year old British laws, changed the 100 year old Parliament, have done the work of uprooting Naxalism, terrorism and extremism. He said that in 2014, the people of Rajasthan had given 25 seats to Modi with 55% votes, in 2019 the vote increased to 61% and then BJP got all 25 seats, now Modi ji has come again, this time 70. Have to score a hat-trick by winning 25 out of 25 seats with % votes.