बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का पारीक चौक व बंगलानगर में अभिनंदन किया
बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का पारीक चौक व बंगलानगर में अभिनंदन किया
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का पारीक चौक व बंगलानगर में अभिनंदन किया गया बीकानेर के पारीक चौक पर स्व. श्री बजरंग लाल पारीक स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित ‘सामाजिक समरसता और समृद्ध भारत’ विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा मोदी सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा, गरीबों व वंचितों की आवाज कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करके समाज का मान बढ़ाया है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का परचम फहराया है। ऐसे सशक्त नेतृत्व को देश की जरूरत है। वो तभी संभव है,जब आप अपने मतों की ताकत से भाजपा को विजय बनाएंगे और मोदी को मजबूती प्रदान करेंगे। मेघवाल ने कहा कि हमारा परिवार कमल परिवार की सोच के साथ हम सभी को देश के विकास में भागीदार बनना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की बदौलत ही आज मैं बीकानेर की पैरवी देश की सबसे बड़ी पंचायत में कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से तीन बार क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है।
जनता के उत्साह और स्नेह को देखकर लगता है कि इस बार जनता ओर अधिक प्यार मतों के रूप में मुझे देकर संसद भेजेगी। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। प्रदेश की जनता ने राजस्थान में भाजपा को बहुमत दिलाया है। अब डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताएं, जिससे विकास का यह क्रम बरकरार रह सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूरज अस्त हो रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। जबकि भाजपा और मोदी ने देश की जनता के साथ किया प्रत्येक वादा निभाया है।
इससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के निशान के आगे बटन दबाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएं। इस मौके पर विधायक जेठानंद व्यास, संपत पारीक,पार्षद श्याम सुन्दर व्यास,मांगीलाल विश्रोई,पार्षद प्रतिनिधि फारूख चौहान,रमजान अब्बासी,कैलाश पारीक,मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा,पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत,अशोक बोबरवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मेघवाल का अभिनंदन कर जीत का भरोसा दिलाया।
BJP candidate from Bikaner Lok Sabha seat Arjunram Meghwal was felicitated at Pareek Chowk and Bangla Nagar.
Bikaner. BJP candidate from Bikaner Lok Sabha seat Arjun Ram Meghwal was felicitated at Pareek Chowk and Bangla Nagar. Late at Pareek Chowk in Bikaner. Addressing the seminar on 'Social Harmony and Prosperous India' organized by Shri Bajrang Lal Pareek Smriti Sansthan, Arjun Ram Meghwal said that the Modi government has honored the pioneer of social justice, the voice of the poor and the deprived, Karpuri Thakur ji with Bharat Ratna. value has increased
Prime Minister Narendra Modi has hoisted the flag of India all over the world. The country needs such strong leadership. That is possible only when you make BJP victorious with the power of your votes and strengthen Modi. Meghwal said that with the thinking of our family Kamal Parivar, we all have to become partners in the development of the country. He said that it is because of the people of the area that today I am advocating for Bikaner in the biggest Panchayat of the country. With your blessings, I have got the opportunity to represent the area thrice.
Seeing the enthusiasm and affection of the public, it seems that this time the public will give me more love in the form of votes and send me to Parliament. MLA Jethanand Vyas said that the country has moved forward on the path of development in the last ten years under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. The people of the state have given majority to BJP in Rajasthan. Now the double engine government is establishing new dimensions of development in the state. He said that once again BJP should win with a huge majority, so that this sequence of development can be maintained. He said that the sun is setting on Congress. Congress candidates are leaving the field and running away. Whereas BJP and Modi have kept every promise made to the people of the country.
This has further strengthened the public's trust in BJP. He said that in the Lok Sabha elections to be held on April 19, BJP should be given a huge majority by pressing the button in front of the lotus symbol. On this occasion, a large number of local people including MLA Jethanand Vyas, Sampat Pareek, Councilor Shyam Sundar Vyas, Mangilal Vishroi, Councilor representative Farooq Chauhan, Ramzan Abbasi, Kailash Pareek, Divisional President Mukesh Ojha, former councilor Sohanlal Prajapat, Ashok Bobarwal, met Meghwal. Congratulated and assured of victory.