राजस्थान: चिकित्सा विभाग में मिशन मोड पर भर्ती, 3671 पदों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

राजस्थान: चिकित्सा विभाग में मिशन मोड पर भर्ती, 3671 पदों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी
राजस्थान: चिकित्सा विभाग में मिशन मोड पर भर्ती, 3671 पदों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी
 
भजनलाल सरकार ने इस बार बजट में पांच साल में 4 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था. बजट में घोषणा के बाद राजस्थान में खाली पदों पर भर्ती के लिए सरकार मिशन मोड में है. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पहल के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों को लेकर तेजी आई है. चिकित्सा मंत्री की मंजूरी के बाद बुधवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3671 पदों पर अंतिम वरीयता सूची जारी की गई. इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का जल्द पदस्थापन होने से गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी.
 
चिकित्सा मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में भर्तियों का काम प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग में अधिकारियों एवं समस्त टीम के प्रयासों से मिशन मोड में भर्तियों की प्रक्रिया को गति मिली है. उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारजन को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू) के माध्यम से 20 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसी क्रम में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 4847 पदों में से 3671 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची को चिकित्सा मंत्री ने मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि इस भर्ती को पूरा करने के लिए शीफू द्वारा अंतरिम वरीयता सूची पर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया. 
 
3651 पदों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट
इसके साथ ही अन्य राज्यों से व्यावसायिक योग्यता अर्जित करने वाले चयनित अभ्यर्थियों की अंकतालिकाओं का विभिन्न राज्यों में टीमें भेजकर सत्यापन करवाया गया. इसी प्रकार अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों का पुनर्सत्यापन, आर.एन.सी. पंजीयन का प्रमाणन आदि प्रक्रियाओं को अपनाते हुए 3671 पदों के लिए यह अंतिम वरीयता सूची (Final Merit List) जारी की गई.
 
शेष रहे 1176 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों, जिनका परिणाम अनुभव सत्यापन, अंकतालिकाओं के सत्यापन, खेल प्रमाण पत्रों के सत्यापन, मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगजन प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य प्रक्रियाधीन होने के कारण रोका गया है. सत्यापन के बाद शीघ्र ही इन पदों का परिणाम भी जारी कर दिया जायेगा.
Rajasthan: Recruitment in medical department on mission mode, final merit list released for 3671 posts
 
This time Bhajanlal government had announced to provide 4 lakh jobs in five years in the budget. After the announcement in the budget, the government is in mission mode to recruit vacant posts in Rajasthan. After the initiative of Minister Gajendra Singh Khinvsar, recruitment in the Medical and Health Department has gained momentum. After the approval of the Medical Minister, the final preference list for 3671 posts of female health workers was released on Wednesday. With the early posting of these female health workers, health services will be further strengthened in villages.
 
Medical Minister congratulated the selected candidates
The Medical Minister said that on the initiative of Chief Minister Bhajanlal Sharma, the work of recruitment in the state is being completed with commitment. He said that the process of recruitment in mission mode has gained momentum due to the efforts of the officers and the entire team in the department. He also congratulated and wished the selected candidates and their families.
 
Additional Chief Secretary Shubhra Singh said that the process of recruitment for more than 20 thousand different posts is going on rapidly through the State Health and Family Welfare Institute (SHIFOO) in the Medical and Health Department. In this sequence, the Medical Minister has approved the final preference list for 3671 posts out of 4847 posts of female health workers. He said that to complete this recruitment, the applications received on the interim preference list were disposed of by the SHIFU.
 
Final Merit List for 3651 Posts
 
Along with this, the mark sheets of the selected candidates who acquired professional qualification from other states were verified by sending teams to various states. Similarly, this final preference list was issued for 3671 posts by adopting processes like re-verification of experience certificates of the candidates, certification of RNC registration etc.
 
The results of the candidates selected for the remaining 1176 posts have been withheld due to the process of experience verification, mark sheet verification, sports certificate verification, and verification of disabled certificates from the medical board being pending. The results of these posts will also be released soon after verification.