बीकानेर में बच्चों ने बनाई स्वदेशी राखियां, दिया आत्मनिर्भर भारत का संदेश

बीकानेर की अर्हम इंग्लिश एकेडमी में भारत विकास परिषद् बीकाणा इकाई द्वारा आयोजित राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वदेशी राखी बनाकर आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।

 0
बीकानेर में बच्चों ने बनाई स्वदेशी राखियां, दिया आत्मनिर्भर भारत का संदेश
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

स्वयं निर्मित राखी से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश – अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

बीकानेर। भारत विकास परिषद् बीकाणा इकाई द्वारा अर्हम इंग्लिश एकेडमी, भीनासार में राखी बनाओ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने घरेलू सामग्री से स्वयं हाथों से राखियां बनाकर आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विद्यालय के संस्थापक सचिव सुरेंद्र डागा, परिषद् अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), समाजसेवी गजेंद्र कच्छावा, कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश कोचर, पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी एवं संयोजक शरद सुराणा उपस्थित रहे।

संस्था अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए विविध प्रकार की राखियां बनाई।

राखी बनाओ प्रतियोगिता में गर्वित ने प्रथम, ईशा सिंह ने द्वितीय एवं याचिका बैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिद्धि शर्मा एवं सिद्धि लखारा ने अतिथियों का स्वागत किया।