गुरु पूर्णिमा पर आयोजित किया गया गुरु वंदन कार्यक्रम

 0
गुरु पूर्णिमा पर आयोजित किया गया गुरु वंदन कार्यक्रम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

गुरु पूर्णिमा पर आयोजित किया गया गुरु वंदन कार्यक्रम

विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनौर हवेली में गुरुवार दिनांक 10-7-2025 को गुरु पुर्णिमा के पावन अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा पूर्व आचार्यों एवं वर्तमान के आचार्यों का छात्रो द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या निकेतन के पूर्व ज्येष्ठ आचार्य भोपाल सिंह बाबेल एवं मुख्य अतिथि स्थानीय विद्यालय के प्रबन्ध समिति के सदस्य धीरज बोडा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पुरातन छात्र शुभम ने किया।


पुरातन छात्रो में अजय सोनी, उमेश जांगिड, वैभव चोपडा, चन्द्रभान सिंह टांक, प्रेम शर्मा, गौरव सेन, सागर खेतरा, पुनीत साहु, शुभम सोनी, विवेक जैन, कुलश्रेष्ठ सिंह, हर्षित सोनी, चिन्मय परमाई, राजसिंह राव, राजन सोनी, राहुल सेन, मयंक सोनी, विवेक सालवी, कपील गोयल भैयाओ ने पूर्व आचार्यों भोपाल सिंह बावेल, चेन शंकर दशोरा, श्याम सुन्दर चौबिसा, कल्याण सिंह राणावत, टिकम चंद्र शर्मा, जेजी थॉमस, युगल किशोर श्रीमाली, भंवर लाल बावल एवं श्रीमती ललिता राठौड तथा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती माधवी आमेटा और अध्यापकों ललित किशोर बारोलिया, नरेश नागदा,आरती जेठी, शीतल रावत, प्रियंका गहलोत, सलोनी प्रजापत, नेहा शर्मा, दिव्या सोलंकी, नेहा राठौड और सन्ध्या पंवार को उपरना ओढ़ा कर श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर आशीर्वाद लिया गया ।


कार्यक्रम में पूर्व छात्रो और अध्यापकों ने अपने विद्यालय में बिताए गए पलो को याद करते हुए अपने खट्टे मीठे अनुभव सभी के साथ साझा किए ।
धन्यवाद की रस्म स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमती माधवी आमेटा ने अदा की। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व छात्रो के द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक रूप से भोज का छात्रो और अध्यापकों ने आनन्द लिया ।