मारवाड़ हॉस्पिटल ने आयोजित किया मेडिकल कैंप, दिव्यांग बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

मारवाड़ हॉस्पिटल ने आयोजित किया मेडिकल कैंप, दिव्यांग बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
बीकानेर, सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित सेवा आश्रम बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास, बीकानेर में मारवाड़ हॉस्पिटल के निदेशक शिव कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में एक दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।
इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिव्यांग बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
-
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मदन गोपाल
-
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश शर्मा
-
जनरल फिजिशियन डॉ. सूर्यकांत चौधरी
-
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा गौड़
डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया और आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया। महिलाओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर सुंदरलाल, जाकिर हुसैन, मनोज कुमावत, नर्सिंग स्टाफ जनार्दन, रामदेव और आफताब मौजूद रहे। संस्था के संचालक भीष्म कौशिक ने मारवाड़ हॉस्पिटल और समस्त चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया।
यह मेडिकल कैंप दिव्यांग बच्चों और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता और देखभाल की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।