दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, दो गिरफ्तार

 0
दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, दो गिरफ्तार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, दो गिरफ्तार

मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दो युवकों और एक नाबालिग ने 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर तीन महीने तक लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते रहे। मामला पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर का है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर न्यायालय में बयान दर्ज करवाए। इसके बाद दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक नाबालिग को बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है। तीनों आरोपी छात्र हैं।

घटना 20 जुलाई से 20 अक्टूबर के बीच की बताई जा रही है। आरोप है कि तीनों ने किशोरी को उसके घर से बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया, बाद में उसी वीडियो के हवाले से धमकाने लगे। कुछ दिनों पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है और मानसिक रूप से बेहद आहत है। पुलिस ने मामला पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया है। जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है.

Three men kidnapped a tenth-grade student, gang-raped her and filmed pornographic videos. Two arrested.

An incident that shames humanity has come to light. Two young men and a minor kidnapped a 15-year-old girl and gang-raped her. Furthermore, the accused filmed an obscene video of the girl and, threatening to make it viral, continued to blackmail and physically abuse her for three months. The case is located in the Jodhpur Police Commissionerate.

According to the police, the victim's father filed an FIR against the three accused. Following the report, the police conducted a medical examination of the victim and recorded her statement in court. Following this, two adult accused were arrested, while one minor was sent to a child protection home. All three accused are students.

The incident is said to have occurred between July 20 and October 20. It is alleged that the three men lured the girl from her home, took her to a secluded area, raped her, and later threatened her with the video. The matter came to light after the video went viral on social media a few days ago.

The victim's father stated that his daughter is a tenth-grade student and is mentally traumatized. Police have registered a case under sections of the POCSO Act and the IT Act. The investigation has been assigned to a DSP-level officer.